The Crew: फ़िल्म क्रू में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू का पोस्टर सामने आ गया है। जी हाँ एक साथ एक ही फ़िल्म में तीनों हीरोइन का होना मानो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। तब्बू, करीना और कृति सेनन का पोस्टर रिलीज होते ही फैंस में इस फ़िल्म को देखने के लिए क्रेज़ और भी बढ़ गया है। एयर होस्टेस वाले नकाब के पीछे का सच सामने आते ही फैंस लगातार सोशल मीडिया में इसे पोस्टकर रहें हैं और अपने फ़ेवरेट हीरोइन के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाजवाब कमेंट भी कर रहें हैं।
हालाँकि फ़िल्म ‘क्रू’ का टीज़र पहले ही दिखाया जा चुका है। लेकिन इसमें इन तीनों हसीनाओं की बैक को दिखाया गया था, जिसमें पीछे खलनायक का फ़ेमस सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ कि धुन बज रही थी। अब एक ट्रेलर रिलीज़ किया है जिसमें इन तीनों हसीनाओं का चेहरा सामने दिखाया गया है। कपड़ों के रंग ढ़ंग से यही लग रहा है कि ये तीनों ही इस फ़िल्म में एयर होस्टेस का रोल प्ले कर रहीं हैं।
इस फिल्म में एयर होस्टेस का किरदार निभा रहीं करीना कपूर ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके बाद से ही फैंस उनके दीवाने हो गए है और इस फ़िल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। बेबो ने लिखा ‘चेक-इन करने के लिए रेडी रहिए, क्रू के साथ उड़ान भरने का वक्त आ गया है।’
करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘क्रू’ की लेटेस्ट झलक सामने आ गई है, जिसमें तीनों एक्ट्रेसेस एयर होस्टेस की भूमिका में दिख रही हैं। इससे पहले इस फिल्म का टीजर सामने आया था जिसमें ऑडियो के साथ जो वीडियो शेयर किया गया था उसमें किसी का चेहरा नहीं दिखाया गया था। आखिरकार इस फिल्म से तीनों एक्ट्रेसेस का लुक सामने आ गया है।
रिया कपूर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘क्रू’ का ताजा पोस्टर शेयर करते हुए करीना ने तीनों एक्ट्रेसेस के पोस्टर्स शेयर किए हैं। करीना की तस्वीर के साथ लिखा है- ‘स्टील इट’ तो वहीं तब्बू के पोस्टर के साथ लिखा है- ‘रिस्क इट’ और कृति सेनन के पोस्ट में लिखा है- ‘फेक इट’। अब इसकी कहानी क्या है इसका खुलासा फ़िल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा।
वैसे इस फिल्म की हिट कराने की पूरी जिम्मेदारी तीनों एक्ट्रेसेस के कंधे पर नजर आ रही है। हालांकि, इन तीनों के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांस, राजकुमार राव और अनिल कपूर भी हैं। फिल्म के इस पोस्टर्स पर पब्लिक और फिल्मी सितारों के रिएक्शंस आ रहे हैं। लोग पोस्टर्स से काफी इम्प्रेस दिख रहे हैं और फिल्म को लेकर अपनी बेचैनी भी दिखा रहे हैं।
राजेश कृष्णन निर्देशित ये फिल्म अगले महीने ही 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बताया गया है कि फिल्म में कपिल शर्मा का स्पेशल अपीयरेंस भी नजर आनेवाला है।