35 C
New Delhi
Tuesday, July 8, 2025
HomeएंटरटेनमेंटSRK Salman Big Difference: ’हम दोनों हैं अलग-अलग’, आख़िर कैसे एक-दूसरे से...

SRK Salman Big Difference: ’हम दोनों हैं अलग-अलग’, आख़िर कैसे एक-दूसरे से जुदा हैं ये सुपरस्टार

SRK Salman Big Difference: बॉलीवुड के दोनों खान आख़िर कैसे जुदा हैं एक-दूसरे से। जानिए आखिर सलमान खान और शाहरुख खान में सबसे बड़ा अंतर क्या है?

SRK Salman Big Difference: बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख़ खान जो हर एक फ़िल्म में अपने रोमांटिंक अंदाज से लोगों के दिलों में प्यार के जज़्बात को जगा देते हैं। तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान अपने बेहतरीन डांस मूव स्टेप्स से बच्चों तक को अपने सॉन्ग पर थिरकने के लिए मजबूर कर देते हैं। लेकिन क्या आपको इन दोनों के बीच सबसे गहरा डिफ़रेंस पता है अगर नहीं तो जान लीजिए इस रिपोर्ट में। 

सबसे पहली बात तो यह है कि आज दोनों की सुपर स्टार्स हैं, और दोनों स्टार्स की ही फैन फॉलोइंग काफ़ी तगड़ी है। जहां एक ओर सलमान के इंस्टाग्राम पर 68.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि शाहरुख खान के इंस्टाग्राम पर 46.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालाँकि शाहरुख़ से ज़्यादा सलमान की फ़ैन फॉलोइंग है। लेकिन इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। क्योंकि दोनों की ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती है।

सलमान और शाहरुख़ के बीच एक बड़े डिफ़रेंस को लेकर बी-टाउन के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने आइडेंटिफाई किया। हाल ही में दिग्गज कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर ने सलमान और शाहरुख के काम करने के अंदाज को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि दोनों एक-दूसरे से किस तरह अलग हैं।

साल 1995 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन में शाहरुख-सलमान के साथ जॉनी लीवर भी नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉनी ने फिल्म करण अर्जुन के सेट के पुरानी यादों को ताज़ा किया। उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के काम करने के स्टाइल में एक बड़ा अंतर भी बताया। जॉनी की मानें तो सलमान खान अपने काम को आराम से करना पसंद करते हैं। उनका स्वभाव सेट पर काफी शांत रहता है। यानी की सलमान खान काम करते वक़्त ज्यादा तनाव नहीं लेते हैं और अपने काम की तरफ वह हल्का अप्रोच रखते हैं। 

जबकि शाहरुख खान के काम करने का स्टाइल सलमान खान से काफी अलग है। जॉनी ने बताया कि शाहरुख अपने काम को गहराई से समझते हैं और काफी डेडीकेटिव रहते हैं। वह अपने किरदार की गहराई में डूब जाते हैं, वह उसकी डिटेल्स को भी काफी गहराई से समझते हैं और किरदार को लेकर काफी डिस्कस भी करते हैं। उनकी इतनी मेहनत स्क्रीन पर साफ नजर आती है। जॉनी लीवर के मुताबिक वह सभी फिल्म सेट पर काफी मजे करते थे, लेकिन सलमान आराम करते और अपनी ही दुनिया में खोए रहते थे।

बता दें इस फिल्म में सलमान-शाहरुख पहली बार साथ नजर आए थे। दोनों की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफ़ी उत्सुकता रहती है। तभी तो फैंस चाहते है कि फ़िल्म करण-अर्जुन का सीक्वल बने और ये दोनों स्टार्स फिर से एक साथ काम करें। हालाँकि दोनों ने काफ़ी लंबे समय बाद एक-दूसरे की फ़िल्मों में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर काम किया है। जहां सलमान खान फ़िल्म ‘पठान’ में शाहरुख़ के साथ एक्शन सीन करते नजर आए, तो वहीं सलमान की फ़िल्म ‘टाइगर’ में शाहरुख़ ने भी एक्शन करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। 

वैसे देखा जाए तो सलमान-शाहरुख दोनों की ही फिल्में सुपरहिट होती है, और अगर फ़िल्म फ्लॉप भी हो जाए तो तब भी वह फ़िल्म गिरी से गिरी हालत में 100 करोड़ आसानी से कमा लेती है। 

RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
35 ° C
35 °
35 °
55 %
3kmh
15 %
Tue
36 °
Wed
38 °
Thu
30 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular