35 C
New Delhi
Tuesday, July 8, 2025
HomeएंटरटेनमेंटSidharth Malhotra-Kiara Advani:  ‘हर जगह एक साथ’ सिद्धार्थ-कियारा की रोमांटिक तस्वीरें हुई...

Sidharth Malhotra-Kiara Advani:  ‘हर जगह एक साथ’ सिद्धार्थ-कियारा की रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल

Sidharth Malhotra-Kiara Advani: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल्स में से एक हैं। सिद्धार्थ और कियारा हमेशा अपने खास पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सिद्धार्थ ने अपनी ब्यूटीफुल वाइफ कियारा संग अपनी कईं तस्वीरें शेयर की जिन्हें फैंस बेहद पसंद कर रहें हैं।

Sidharth Malhotra-Kiara Advani: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। इस ख़ास मौक़े पर कियारा को एक सप्राइज गिफ़्ट भी मिला, जो कि सिद्धार्थ ने उन्हें दिया था। उनकी लेटेस्ट फोटोज खूब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। इस कपल ने वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। यह तो आपको पता ही होगा कि कियारा और सिद्धार्थ ने बीते साल जैसलमेर में शादी की थी। कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें और वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। यही नहीं उनकी शादी की वीडियो भी उनके फैंस बार-बार पले करके देखते रहते हैं, जोड़ किराया और सिद्धार्थ की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर आज भी मौजूद है। 

सिद्धार्था मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में दुबई में एक होटल के लॉन्च पर गए थे। होटल के लॉन्च पर ये कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था। सोशल मीडिया पर लॉन्च का एक वीडियो वायरल हो रहा है।’हर जगह एक साथ’ के कैप्शन के साथ सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कियारा और खुद की कुछ रोमांटिंग तस्वीरें शायर की। सभी को पता है कि वैलेंटाइन वीक चल रहा है और ऐसे में सिद्धार्थ-कियारा ने भी शादी के बाद अपने इस पहले वैलेंटाइन को बडे ही रोमांटिक ढंग से मनाया। 

कियारा ने ब्लश करते हुए पैप्पराजी को बताया कि ‘ये एनिवर्सरी मंथ है, सिर्फ एक दिन नहीं’ बल्कि उन्हें हर रोज़ तोहफ़े मिले। सिद्धार्थ ने आगे कहा-गिफ्ट एक सरप्राइज ट्रिप थी। एक-दूसरे का बिजी शेड्यूल देखते हुए कियारा और सिद्धार्थ कोशिश करते हैं कि दोनों ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताएं।

बता दें सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी की शुरुआत शेरशाह फिल्म के सेट से हुई थी। उसके बाद से ये कपल कई बार साथ में स्पॉट हुआ है। दोनों की साउथ अफ्रीका की ट्रिप की तस्वीर भी वायरल हुई थी। हालांकि दोनों की सिंगल फोटो थी लेकिन जगह एक देखकर फैंस को हिंट मिल गया था कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही राम चरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वो रणवीर सिंह के साथ ‘डॉन 3’ में भी नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। तो वहीं सिद्धार्थ की बात करें तो वो आखिरी बार सिद्धार्थ ओटीटी पर वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आए थे। उनकी फिल्म योद्धा जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
35 ° C
35 °
35 °
55 %
3kmh
15 %
Tue
36 °
Wed
38 °
Thu
30 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular