26.1 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
HomeएंटरटेनमेंटPathaan 2: स्पाई अवतार में फिर से तहलका मचाने को बेक़रार किंग...

Pathaan 2: स्पाई अवतार में फिर से तहलका मचाने को बेक़रार किंग खान, पठान 2 में होगा ट्विस्ट

Pathaan 2: बी-टाउन में धमाकेदार वापसी के बाद बॉलीवुड बादशाह फिर से लेकर आ रहें हैं पठान का सीक्वल पठान 2। लेकिन इस बार कहानी में होगा एक बड़ा ट्विस्ट।

Pathaan 2: 2023 में शाहरुख खान की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘पठान’ की बेशुमार सफलता के बाद अब किंग खान इसका सीक्वल ‘पठान 2’ लेकर आ रहें हैं। पठान 2 इस बार पहले के मुताबिक़ और भी ज़्यादा धमाकेदार होने वाली है। इसलिए कुर्सी की पेटी और भी ज़्यादा ध्यान से बांध लीजिए क्योंकि शाहरुख़ खान फिर से धमाल करने की तैयारी में हैं। 

शाहरुख खान ने करीब 4 साल के लंबे गैप के बाद अपनी फिल्म ‘पठान’ से पिछले साल 2023 में धमाका कर दिया था। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े। कई इतिहास भी रचे। अब शाहरुख़ इस फ़िल्म का सीक्वल पठान 2 जल्द ही लाने वाले हैं। फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में दिखाई दिए थे। 

‘पठान’ के सीक्वल ‘पठान 2’ के साथ शाहरुख एक बार फिर से अपने स्पाई अवतार में नजर आने की तैयारी में जुट गए हैं। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म की इस आठवीं फिल्म में लौटने को लेकर शाहरुख की तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस बार ‘स्पाई यूनिवर्स’ की टाइमलाइन में एक ट्विस्ट है। अब ‘पठान 2’ को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ से पहले की कहानी होगी जिसमें सिनेमा के दो दिग्गज सितारों के बीच बड़े पर्दे पर जंग होगी। शाहरुख खान के ‘पठान’ के किरदार ने लोगों ने काफी पसंद किया और उन्हें फिर से इस स्पाई अवतार में देखने की फैन्स की डिमांड ‘पठान’ की रिलीज के बाद से ही हो रही है।

पठान के सुपरहिट होने के बाद से ही इसकी डिमांड को देखते हुए मेकर्स आदित्य चोपड़ा और शाहरुख इस फिल्म के सीक्वल पर विचार करने लगे। खबर है कि आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम ‘पठान 2’ के स्क्रिप्ट पर काम पिछले एक साल से काम कर रही है। कहा जा रहा है कि ये वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स टाइमलाइन के टेंटपोल स्पाई की कहानी का अगला फेज नजर आएगा। जहां इससे पहले लोग पठान और टाइगर की दोस्ती का मजा उठा चुके हैं वहीं अब अगली फिल्म में उनके बीच की फाइट देख सकेंगे। कहा गया है कि दरअसल ‘पठान 2’ की कहानी ही ‘Tiger vs Pathaan’ के बीच के फाइट का बेस तैयार करती नजर आएगी।

खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होगी और ये अगले साल ईद के मौक़े पर रिलीज होगी। स्पाई यूनिवर्स की अब तक की फिल्मों में ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’, ‘टाइगर 3’, ‘वॉर 2’ के बाद आलिया भट्ट की एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है। बताया जा रहा है कि ‘पठान’ स्पाई यूनिवर्स की इन सारी फिल्मों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म रही है। इस फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ के आसपास की कमाई की थी। शाहरुख़ खान और सलमान खान के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर फिर से देख पाएँगे, लेकिन एक अलग अंदाज में। फैंस भी इस फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से कर रहें हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
89 %
3.9kmh
100 %
Wed
26 °
Thu
33 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
34 °

Most Popular