Nora Fatehi Dance: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके पीछे की वजह है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फ़िल्म के प्रमोशन के लिए मेट्रो में हॉट डांस मूव्स किए। इतना ही नहीं उन्होंने फ़िल्म में को-स्टार्स के साथ भी जमकर ठुमके लगाए। लेकिन नोरा के इस डांस के वायरल होने के बाद उनके फैंस तो उनकी इस क़ातिलाना अदा पर एकदम फ़िदा हो गए, लेकिन कुछ यूज़र्स को इस बात से आपत्ति है कि उन्होंने फ़िल्म का प्रमोशन मंट्रो में क्यों किया और साथ ही उनका यूँ पब्लिक प्लेस में डांस करना बिल्कुल ग़लत है।
नोरा ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म मडगांव एक्सप्रेस को प्रमोट करने के लिए उन्होंने यह नया स्टाइल अपनाया। लेकिन लोगों के ग़ुस्सा होने पर ऐसा लग रहा है कि उन्हें यह नया प्रमोशन का स्टाइल महँगा ना पड़ जाए। इस फ़िल्म दिव्येंदु ने भी उनके साथ मुंबई मेट्रो में जमकर डांस किया।फ़िल्म ‘मिर्ज़ापुर में मुन्ना भईया’ के किरदार में दिव्येंदु ने खूब वाहवाही बटोरी। लेकिन दोनों स्टार्स की पब्लिक प्लेस में इस हरकत से कुछ यूज़र्स ने आवाज़ बुलंद करते हुए कहा है कि ‘इन्हें अरेस्ट करो…’ मुंबई मेट्रो में नोरा फतेही का यह डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो देखकर एक तरफ जहां फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स भड़क गए हैं।
इस दौरान नोरा ने ऑल ब्लैक एंड गोल्डन लुक का फूल बॉडी सूट पहना हुआ है। इस दौरान एक्ट्रेस पूरी टीम के साथ खूब जोश में नाचती नज़र आईं। नोरा का ये वीडियो देखकर एक तरफ जहां फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और एक्ट्रेस पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि मुंबई मेट्रो जैसे पब्लिक प्लेस पर इस तरह की एक्टिविटीज ठीक नहीं है। एक यूजर ने नोरा के डांसिंग वीडियो पर लिखा- ‘आम लोगों को इस तरह की हरकत करने की इजाजत नहीं है, लेकिन ये सारी हरकतें सारे सोशल मीडियो पर तारीफें बटोर रही हैं।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘इन्हें अरेस्ट करें, मेट्रो में इसकी मनाही है।’ एक और यूजर ने कहा- ‘ये अब तक जेल में बंद क्यों नहीं हुईं?’ इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- ‘क्या ऑथोरिटी एक आम आदमी को ये सब करने की इजाजत देगी?’
बता दें कि 5 मार्च को ही नोरा फतेही, दिव्येंदु, अविनाश तिवारी और प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर सामने आया है। वहीं फिल्म 22 मार्च को रिलीज होगी।