16.1 C
New Delhi
Sunday, January 25, 2026
HomeएंटरटेनमेंटGolmaal 5: इस दिन रिलीज़ होगी धमाकेदार कॉमेडी ‘गोलमाल 5’

Golmaal 5: इस दिन रिलीज़ होगी धमाकेदार कॉमेडी ‘गोलमाल 5’

Golmaal 5: रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फ़िल्म की रिलीज़ डेट हुई रिवील। इस बात का खुलासा फ़िल्म के ही एक स्टार ने किया है।

Golmaal 5: रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्म गोलमाल फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। फ़िल्म में हर बार की तरह अजय देवगन के साथ करीना कपूर और श्रेयस तलपड़े के अलावा बाक़ी स्टार्स कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएँगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फ़िल्म में अहम रोल निभा रहे श्रेयस तलपड़े ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट को लेकर खुलासा किया है।

साल 2006 में रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’ का पहला पार्ट बनाया था। उसके बाद यह सिलसिला शुरू हुआ तो कभी रुका नहीं। नतीजन इस फ़िल्म के अभी तक 4 पार्ट लोगों को खूब एंटरटेनमेंट कर चुके है। अब इस फ्रेंचाइजी के पाँचवें पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। ‘गोलमाल सीरीज’ में अजय देवगन, अरसद वारसी, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कलाकर हमेशा से ही अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन करते आए हैं। ‘गोलमाल फ्रेंचाइजी’ का पाँचवा पार्ट जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगा। इस बात की जानकारी बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने ख़ुद दी है। एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान गोलमाल फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया।

‘गोलमाल 5′ का कॉमेडी का डोज़ पहले से भी ज़्यादा लाफ्टर और गुदगुदाने वाला होगा। श्रेयस का दावा है कि इस बार फ़िल्म को देखकर फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। वैसे अगर आपने फिल्म सिंघम अगेन के एक गाने में ‘गोलमाल 5’ के आने की हिंट तो देख ली होगी। 

फिल्म गोलमाल 5 कब रिलीज होगी और इसको लेकर श्रेयस तलपड़े ने अपडेट दी है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने गोलमाल 5 की रिलीज़ की पोल खोलते हुए कहा कि फैंस को इस फ़िल्म के लिए लगभग 1 से डेढ़ साल का इंतजार करना होगा क्योंकि ये फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट इसकी मेकिंग से पहले ही तय कर ली है, क्योंकि पहले के सभी पार्ट दिवाली के मौक़े पर ही रिलीज़ हुए थे। उन सभी फ़िल्म के पार्ट्स ने लोगों को खूब एंटरटेनमेंट किया।

हालाँकि फ़िल्म की रिलीज़ डेट को लेकर रोहित शेट्टी पहले ही सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा कर चुके हैं। रोहित शेट्टी के गोलमाल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2006 में आई थी जिसका नाम ‘गोलमाल’ था। इसके बाद ‘गोलमाल रिटर्न्स’ (2008), ‘गोलमाल 3’ (2010) और ‘गोलमाल अगेन’ (2017) में आई। रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ बॉलीवुड की सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है। रोहित शेट्टी एक बार फिर अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े को कास्ट करेंगे, बाकी फिल्म में कौन-कौन होगा इसकी जानकारी के लिए आपको इंतजार करना होगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
44 %
4.6kmh
1 %
Sun
19 °
Mon
22 °
Tue
22 °
Wed
20 °
Thu
23 °

Most Popular