30.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025
HomeएंटरटेनमेंटDeepika Padukone Motherhood: दीपिका-रणबीर के घर गूंजेगी किलकारी

Deepika Padukone Motherhood: दीपिका-रणबीर के घर गूंजेगी किलकारी

Deepika Padukone Motherhood: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के घर जल्द ही गूंजेगी बच्चे की किलकारी। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जब से किया है तभी से बधाईयों का ताँता लग गया है।

Deepika Padukone Motherhood: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंग जल्द ही माँ-बाप बनने वाले है। एक्ट्रेस ने बेहद ही प्यारा पोस्ट करके सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। दीपिका ने इस खुशखबसी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने यह भी बताया कि वह सितंबर के महीने में बच्चे को जन्म देंगी। इसके बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई कपल को पोस्ट पर कमेंट कर बधाई दे रहा है।

बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के सभी चाहने वाले आज बेहद खुश हैं, क्योंकि ये कपल अब पेरेंट्स बनने वाला है। दीपिका पादुकोण ने ख़ुद अनाउंस किया है कि वह सितंबर में माँ बनने वालीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए यह ख़ुशख़बरी शेयर की है।

इस ख़ास पोस्ट के ज़रिए दीपिका पादुकोण ने बताया है कि वह सितंबर 2024 में अपने बेबी को जन्म देंगी। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई कपल को पोस्ट पर कमेंट कर बधाई दे रहा है।

बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने कपल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई हो’, करणवीर बोहरा ने लिखा, ‘वूओहहूउउउ!!!! भगवान आपको बहुत आशीर्वाद दें’, अनीता हसनंदानी और दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, ‘बधाई हो’ और गौहर खान ने कमेंट करते हुए लिखा की, ‘आप दोनों के लिए खुश हूं, भगवान आशीर्वाद दें’।

इसी के साथ दीपिका और रणवीर की पोस्ट पर बधाई देते हुए अद्रिजा रॉयने कहा, ‘मैं आप दोनों को बधाई देकर बहुत खुश हूं’, रिधिमा पंडित, स्मृति खन्ना, राज अनादकट, नीति टेलर, नियति फतनानी ने भी कपल के लिए दिल के इमोजी सेंड किए। दीपिका कक्कड़, निधि शाह, गिन्नी चतरथ, अनुष्का सेन, सुरभि ज्योति, प्रियंका चाहर चौधरी, श्रद्धा आर्य, अर्जित तनेजा, दृष्टि धामी, क्रिस्टल डिसूजा, करण टैकर, नेहा स्वामी, कृष्णा मुखर्जी, रीम समीर शेख, सुरभि चंदना जैसे सेलेब्स ने भी पोस्ट पर लाइक किया।

बता दे कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म राम-लीला के दौरान प्यार हुआ था। इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही इन दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी। 2013 में दोनों स्टार्स को प्यार हुआ और 14 नवंबर 2018 को दोनों ने बड़ी ही धूम घाम से इटली में शादी कर ली। अपनी शादी के 6 साल बाद, ये कपल आखिरकार अब माता-पिता बनने वाला है। 

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
30.1 ° C
30.1 °
30.1 °
35 %
2.1kmh
0 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
34 °

Most Popular