28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeएंटरटेनमेंटCrew Worldwide Collection Day 2: वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘क्रू’ का कब्जा,...

Crew Worldwide Collection Day 2: वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘क्रू’ का कब्जा, करीना-कृति-तब्बू की हो रही जमकर तारीफ

Crew Worldwide Collection Day 2: करीना कपूर, कृति सेनन और तबू स्टारर फिल्म ‘क्रू’ वर्ल्डवाइड धुआंधार कमाई के रिकॉर्ड बना रही है।

Crew Worldwide Collection Day 2: करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘क्रू’ दुनिया भर में धांसू कलेक्शन कर रही है। यह फिल्म 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रही है। ‘क्रू’ का घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस धूआंधार कारोबार कर रही है। महज दो दिनों में ही फिल्म ने 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। 

फिल्म में इन हसीनाओं कि तिकड़ी की जमकर तारीफ हो रही है। महज दो दिनों में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म ने 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर यह जता दिया है कि वूमेन ओरिएंटेड फ़िल्म अभी भी लोगों को पसंद है। ‘क्रू’ की प्रोड्यूसर एकता कपूर और अनिल कपूर हैं।

एकता ने अपनी इस सफलता का परचम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एकता ने फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है। जिसके मुताबिक ‘क्रू’ ने पहले दिन दुनिया भर में 20.07 करोड़ रुपए कमाए थे तो, वहीं दूसरे दिन 21.06 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। यानी  की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के दो दिनों का कुल कलेक्शन 21.06 करोड़ रुपए हो गया है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस के आँकड़ों पर गौर फ़रमाएँ तो फ़िल्म ‘क्रू’ को ऑडियंस का भर-भर कर प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि फिल्म ने दो दिनों में 18.85 करोड़ रुपए की कमाई की है। राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स, एकेएफसी और कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले अनिल कपूर, शोभा कपूर, एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू लीड रोल में हैं तो वहीं कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ और खेसारी लाल यादव का भी अहम किरदार है। करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू ने ‘क्रू’ में एयरहोस्टेस का किरदार निभाया है। ऐसी एयरहोस्टेसेस जो अपनी मिडल क्लास लाइफ से परेशान हैं और जल्दी से जल्दी अमीर होने के ख्वाब देख रही हैं, लेकिन उनकी ये उम्मीद पूरी होती दिखाई नहीं दे रही और तभी उनके हाथ लगते हैं सोने के बिस्किट, जो उनकी जिंदगी ही बदल देते हैं।

बहरहाल, इन तीनों की तिकड़ी लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है। लगता है बॉक्स ऑफिस से फ़िल्म ‘क्रू’ को हिलाने के लिए निर्माता-निर्देशक को किसी मज़ेदार, दमदार, मसालेदार और एंटरटेनमेंट फ़िल्म को लाना होगा, तभी कुछ बात बन पाएगी। वरना फ़िल्म को मिल रहे इस प्यार को कोई हटा नहीं पाएगा।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
1.5kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
37 °

Most Popular