31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeएंटरटेनमेंटCrew Box Office Prediction: करीना, कृति और तबू की फिल्म ओपनिंग डे...

Crew Box Office Prediction: करीना, कृति और तबू की फिल्म ओपनिंग डे पर कर सकती है इतना कलेक्शन

Crew Box Office Prediction: फिल्म ‘क्रू’ में कृति, करीना और तब्बू का कैसा होगा पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। जानिए इस खास रिपोर्ट में।

Crew Box Office Prediction: करीना कपूर, कृति सेनन, तब्बू, कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘क्रू’ का बज फैंस के बीच जोरो पर है। ऐसा पहली बार है जब बॉलीवुड की ये तिकड़ी एक साथ फिल्म में धमाल मचाएंगी। यह कयास लगाए जा रहे है कि अबतक मिल रहे फैंस के रिस्पांस से फिल्म पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर सकती है। 

कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू तीनों एक साथ मिलकर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अब तक फ़िल्म का ट्रेलर और सॉन्ग देखकर लग रहा है कि यह फिल्म कुछ ज़्यादा ही धमाकेदार होने वाली है। कृति, करीना और तब्बू की फिल्म क्रू सिनेमाघरों में 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है। यानी की फ़िल्म रिलीज़ को केवल एक दिन ही बचा है। फिल्म में तीनों एक्ट्रेसेस एयरहोस्टेट के किरदार में नजर आने वाली हैं।

यह एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है जिसमें गजब के ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। इस फिल्म के कई सॉन्ग पहले गोनों के ही रीमिक्स हैं। खलनायक का सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ और ‘घाघरा’। ये दोनों ही सॉन्ग्स सबसे ज्यादा अटेंशन खींच रहे है। अब फिल्म के रिव्यू का फैंस को इंतजार है। क्रू की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और उसके नंबर सामने आ चुके हैं जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी।

क्रू के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ने प्रिडिक्शन किया है। उनका कहना है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है साथ ही इसके साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है तो उसका कलेक्शन पर काफी फायदा होने वाला है।

बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है लेकिन एक प्वाइंट है कि फिल्म लिमिटेड टारगेट ऑडियन्स के लिए ही है। यह फिल्म सिर्फ मैट्रो सिटीज को टारगेट करती है। फिल्म पहले दिन 4-5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है या हो सकता है कि इससे भी ज़्यादा का कलेक्शन हो जाए।

तो वहीं कुछ ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि 5-6 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है, तो वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म इससे कई ज्यादा का कलेक्शन करेगी। तरण का कहना है कि यह फिल्म 8-10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

सूत्रों की मानें अबतक क्रू के हजारों में टिकट बिक चुके हैं। पहले दिन क्रू के 35,667 टिकट्स बिक चुके हैं। जिनका कलेक्शन करीब 78.32 लाख है। अभी ये नंबर और भी बढ़ सकते हैं।

क्रू को निर्देशक राजेश ए कृष्णन ने डायरेक्ट किया है। रिया कपूर, एकता कपूर और अनिल कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कृति, करीना और तब्बू के अलावा दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा, कुलभूषण खरबंदा समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular