29.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeएंटरटेनमेंटBollywood Movie Holi: होली पर इन सॉन्ग पर डांस नहीं किया तो...

Bollywood Movie Holi: होली पर इन सॉन्ग पर डांस नहीं किया तो फिर क्या ही किया

Bollywood Movie Holi: इस साल होली 25 मार्च को खेली जाएगी। तो क्या आपने भी होली के गानों की लिस्ट तैयार कर ली है। अगर नहीं तो लीजिए पेश है आपके लिए बॉलीवुड में रंगी होली की मस्ती भरे सॉन्ग और साथ ही दमदार डांस मूव्स।

Bollywood Movie Holi: बॉलीवुड फिल्मों में होली को एक बड़े इवेंट की तरह हमेशा से ही परोसा गया है। यही वजह है कि इन बॉलीवुड फिल्मों में स्पेशली होली के सॉन्ग्स को अनोखे हुक स्टेप्स के साथ पेश किया गया। साथ ही इन होली गानों के बोल किसी को भी डांस करने के लिए मजबूर कर देते है। वैसे तो बी-टॉउन में हर तरह के त्योहारों को फिल्मों में मनाते दिखाया गया है। लेकिन जब बात होली की आती है तो नजारा कुछ ज्यादा ही रंगीन हो जाता है।

अगर आप इस होली को और भी रंगीन बनाना चाहते हैं तो होली पर इन फ़िल्मों के होली सॉन्ग पर डांस करके आपकी होली और भी रंगीन होने वाली है। इन सभी फ़िल्मों में होली के स्पेशल सॉन्ग आपको इनपर थिरकने के लिए मजबूर ना कर दे तो कहना। इन फ़िल्मों में स्टार्स ने जमकर होली खेली। जिसे देखकर आप भी अपने आपको होली खेलने से रोक नहीं पाएँगे।

‘होली खेले रघुवीर आ अवध में’ गाना बजे तो अमिताभ बच्चन के हुक स्टेप्स हर कोई करना पसंद करता है। ये गाना 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘बागबान’ का। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी का बेहतरीन अभिनय किसी को भी इमोशनल कर देगा। इस फिल्म का ये गाना हर होली में प्ले होता है। यूट्यूब पर इस सॉन्ग को 27 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का हरेक सॉन्ग बेहद शानदार है। वैसे यह फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हुई थी। लेकिन इस फिल्म का होली सॉन्ग हर होली के मौक़े पर जान डाल देता है। ‘बलम पिचकारी’ सॉन्ग दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर पर फ़िल्माया गया है। इस सॉन्ग में दोनों की मस्ती देखकर किसी का भी मन होली खेलने का हो जाएगा। यूट्यूब पर इस सॉन्ग को 36 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मोहब्बतें’ का होली सॉन्ग भला कोई कैसे भुला सकता है। इस फ़िल्म का सॉन्ग ‘सोनी-सोनी अंखियों वाली’ शाहरुख खान के अलावा कई स्टार्स के ऊपर फ़िल्माया गया है। यूट्यूब पर इस सॉन्ग को 21 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।

अमिताभ बच्चन की ही एक और फ़िल्म ‘शोले’ का मशहूर होली सॉन्ग तो हर किसी ने सुना भी होगा और इस पर होली के मौक़े पर जमकर डांस भी किया होगा। जी हाँ आपने सही समझा यहाँ बात हो रही है सॉन्ग ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं’। यह गाना आज भी लोगों का फ़ेवरेट सॉन्ग है। यूट्यूब पर इस सॉन्ग को 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।

वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का गाना एनर्जी से भरा हुआ है। इस गाने के बोल है ‘खेलन क्यों न आए तू होली ओ रसिया’। इस गाने को आलिया भट्ट और वरुण धवन पर फ़िल्माया गया है। यूट्यूब पर इस सॉन्ग को 21 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘वक्त’ का होली सॉन्ग ‘लेट्स प्ले होली’ मस्ती से भरा सॉन्ग है। यह साल 2005 में ये फिल्म आई थी। यूट्यूब पर इस सॉन्ग को 41 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।

शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला की फिल्म ‘डर’ का सुपरहिट होली सॉन्ग भला कैसे भूल सकते है। इस फिल्म का होली सॉन्ग ‘अंग से अंग लेगाना’। इस गाने पर तीनों ही स्टार्स ने जमकर डांस किया था। यूट्यूब पर इस सॉन्ग को 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
79 %
3.1kmh
40 %
Tue
31 °
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °

Most Popular