28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeएंटरटेनमेंटBollywood Actors Real Name: जानिए आपके फेवरेट स्टार्स के असली नाम

Bollywood Actors Real Name: जानिए आपके फेवरेट स्टार्स के असली नाम

Bollywood Actors Real Name: सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक इन स्टार्स के रियल नाम वो नहीं हैं जिन नाम से आप उन्हें पहचानते हैं बल्कि उनके असली नाम वो हैं जिन्हें उन स्टार्स ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही बदल दिया।

Bollywood Actors Real Name: शाहरुख़ खान, सलमान खान आमिर खान और भी कई बॉलीवुड स्टार्स हैं जिनके असली नाम जानकर आपको काफ़ी हैरानी होगी। लेकिन आपके ज़हन में यह सवाल ज़रूर आ रहा होगा कि आख़िर कोई अपना नाम क्यों बदलना चाहेगा। तो इस सच से भी पर्दा उठा देते हैं। दरअसल, बॉलीवुड पंडित के हिसाब से इन स्टार्स का नाम बदलना ही उनकी क़िस्मत बदलने जैसा है। बॉलीवुड में अगर अपना नाम चमकाना है तो अपना नाम ही बदलना होगा। इन स्टार्स ने फिल्मों में आने के बाद अपना असली नाम बदलकर कुछ और रख लिया।

बॉलीवुड में शुरू से ही खान का बोलबाला रहा है। ये तीन खान हमेशा से ही बॉलीवुड पर राज करते आएँ हैं। सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान। लेकिन इन तीनों खान के अलावा भी कुछ स्टार्स हैं जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर को चमकाने के लिए अपना असली नाम तक बदल डाला।चलिए जानते हैं इन तीनों खान का असली नाम आख़िर है क्या।

शाहरुख खान – सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख़ खान की। शाहरुख़ फ़िल्म इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी करोड़ों फैंस हैं। यही वजह है कि शाहरुख की कोई भी फ़िल्म रिलीज़ होती ही सुपर-डुपर हिट हो जाती है। इसी से पता चलता है कि एक्टर के फैंस उन्हें कितना प्यार करते हैं। इसी प्यार का सबूत है कि उनके फैंस ने ही उन्हें ‘बॉलीवुड बादशाह’ का ख़िताब दिया है।

दिल्ली है दिलवालों की यह कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। इस सिटी के ही रहने वाले हैं किंग खान। शाहरुख़ ने अपने करियर की शुरुआत इसी शहर से की। उन्होंने सबसे पहले एक टीवी शो ‘फौजी’ से अपनी क़िस्मत आज़माई। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भले ही शाहरुख़ ने छोटे पर्दे से की हो लेकिन आज वह बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं।

शाहरुख़ खान के नाम से फ़ेमस किंग खान का असली नाम आख़िर क्या है। शाहरुख़ का असली नाम है ‘मोहम्मद शाहरुख खान’। लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद एक्टर ने अपने नाम को छोटा करके शाहरुख खान रख लिया। अब यही नाम उनकी असली पहचान बन चुका है। नाम चाहे जो भी हो उनके फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में आई पठान, जवान और डंकी के सुपरहिट होने के पीछे यही वजह रही कि उनके फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ ख़ान जल्द ही पठान वर्सेज़ टाइगर में नज़र आएँगे। इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही इस साल शुरू होगी। इसके अलावा किंग खान के पास कई बड़े प्रोडक्ट है जिनके बारे में अभी कुछ खुलकर नहीं बताया जा सकता है।

सलमान खान – हर उम्र के चहेते खान की बात हो तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है सलमान खान का। क्योंकि हर बच्चा, बूढ़ा या हो जवान हर उम्र के लोग सलमान को पसंद करते हैं। वैसे तो सलमान खान की फ़ैमिली के ज़्यादातर लोग फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। लेकिन फ़िल्मी करियर में अपना नाम बनाने का काम उन्हीं के कंधों पर रहा। क्योंकि जो मेहनत करके आगे बढ़ता है वह ही कहलाता है दबंग।

बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान बॉलीवुड के फेमस राइटर सलीम खान के बेटे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान उनका असली नाम नहीं है। बल्कि एक्टर का असली नाम ‘अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान’ है।

जब एक्टर ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो किसी ख़ास की सलाह की वजह से उन्होंने अपना नाम बदलकर सलमान खान रख लिया। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फ़िल्म पठान वर्सेज़ टाइगर में नज़र आएँगे।

इस फ़िल्म में उनके साथ नज़र आएँगी कैटरीना कैफ़। इसके अलावा सलमान के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जिनका खुलासा एक्टर जल्द ही करेंगे।

आमिर खान – अब बात आती है उस खान की जो अपने हर एक काम में परफेक्शन चाहता है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नाम भी आता है। आमिर खान बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही अच्छे निर्देशक भी हैं।

आमिर की असली पहचान उनके काम से ही बनी है। हर एक काम में परफ़ेक्शन का नज़रिया रखने वाले आमिर खान ने भी फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदल दिया था। आमिर ने फ़िल्मों में अपनी खास पहचान बनाने के लिए अपना नाम बदला। एक्टर का पूरा नाम ‘मोहम्मद आमिर हुसैन खान’ है।

आमिर ने बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में की हैं। जिनमें राजा हिंदूस्तानी, पीके, थ्री इडियट्स, मन, रंग दे बसंती जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

वर्क फ़्रंट की बात करें तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फ़िल्म ‘क्रिसमस’ 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। ये फिल्म एक डॉक्यूमेट्री होने वाली है।

इसके अलावा राजकुमार हिरानी ने आमिर के साथ एक बायोपिक बनाने का भी फैसला किया है। खबर हैं कि इस बायोपिक की स्क्रिप्ट आमिर को पसंद आई है। इससे पहले राजकुमार हिरानी और आमिर की जोड़ी ‘थ्री इडियट्स’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
0kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
38 °

Most Popular