22.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटBade Miyan Chote Miyan: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की ये ख़ास बातें...

Bade Miyan Chote Miyan: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की ये ख़ास बातें बना सकती है फ़िल्म को ब्लॉकबस्टर

Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ़ और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को यह ख़ास बातें बना सकती है इस साल की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म।

Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की दमदार जोड़ी को देखने के लिए सभी फैंस बेक़रार है। फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर आ चुका है। जोकि फैंस को बेहद पसंद भी आया। लेकिन क्या आपको यह पता है कि इस फ़िल्म में ऐसी कई ख़ास बातें है जो कि इस फ़िल्म को इस साल की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बना सकती है।

यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन रिलीज से पहले ही इस फ़िल्म के स्टार्स के फैंस ने और कई बड़े सितारों ने इसे सुपरहिट बता दिया है। ‘दिल से सोल्जर दिमाग से शैतान हैं हम, बचके रहना हम से हिंदुस्तान हैं हम…’ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में देशभक्ति वाले ऐसे कई डायलॉग आपको सुनने को मिलेंगे। यह देशभक्ति का जज़्बा भी इस फ़िल्म को पॉपुलर बनाता है। 

3 मिनट 31 सेकंड के इस ट्रेलर में काफी कुछ कहानी पता लग गई है। जो टाइगर-अक्षय के अलावा काले कोट वाले विलेन पर भी बेस्ड है। इसके ट्रेलर में साफ़ दिखाया गया है कि एक शख्स है जो भारत का बहुत बड़ा हथियार चुरा लेता है। उसे वापस लाने की जिम्मेदारी मिलती है दो फौजियों को। यानी की अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ़ को।

ये दोनों देश के लिए साथ तो आ जाते हैं, लेकिन उन्हें एक दूसरे का अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आता। हालांकि, ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि, बॉक्स ऑफिस पर पिक्चर अच्छा खासा कारोबार करने में सफल हो सकती है। दूसरा इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ़ की जोड़ी का एक साथ होना भी इस फ़िल्म को ख़ास बनाता है।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर ने लोगों का काफी पॉज़िटिव रिस्पांस मिला है। इस फ़िल्म में हर वो मसाला है, जो एक फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए काफी होता है। तीसरा इस फ़िल्म में विलेन के रोल में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन का होना। वैसे तो पृथ्वीराज सुकुमारन ज़्यादातर साउथ की फ़िल्मों में बतौर लीड हीरो के रोल्स में नज़र आते हैं, लेकिन इस फ़िल्म में पृथ्वी को भी कुछ ख़ास नज़र आया कि उन्होंने इस फ़िल्म में विलेन का निभाने का फ़ैसला किया। इस फ़िल्म में विलेन का दमदार अंदाज किसी के भी रौंगटे खड़े कर देगा। 

इस फ़िल्म के निर्देशक और निर्माता का मानना है कि मुकाबला जब तक बराबर का न होतबतक किसी भी लड़ाई में मजा नहीं आता। यानी की हीरो जितना ताकतवर हो, विलेन उससे दो कदम आगे रहना चाहिए।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मेकर्स ने इस बात का खास ख्याल रखा और पिक्चर में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री करवा दी। लेकिन ये दूसरे खलनायकों के मुकाबले विलेन का लुक कुछ ज़्यादा ही जबरदस्त है।

हेलीकॉप्टर से जैसे ही विलेन की एंट्री हुई। उसने पूरी लाइमलाइट ही लूट ली। पृथ्वीराज सुकुमारन पहले से इस अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं। हालांकि, ये इसलिए भी खास है क्योंकि लड़ाई लात-घूंसों तक नहीं होगी। ये एक लेवल ऊपर की होगी। क्योंकि इसमें AI का इस्तेमाल हुआ है। वहीं फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने का सबसे बड़ा प्वाइंट यही होने वाला है।

फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का एक्शन देखकर कुछ हद तक तो फैन्स खुश हुए हैं। वहीं लगभग एक्शन सीक्वेंसेज़ में वीएफएक्स का ठीक-ठाक काम हुआ है। इससे ये तो तय है कि, बड़े पर्दे पर फिल्म कुछ अच्छा इफेक्ट डालने वाली है। खासकर जहां बर्फ से ढके पहाड़ों के ऊपर एक अलग लेवल का सीन दिखाया गया है। देखा जाए तो फ़िल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने काफी शानदार काम किया है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular