31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeएंटरटेनमेंटAmitabh Bachchan Ramlala: राम दर्शन के लिए फिर खिंचे चले गए हम........

Amitabh Bachchan Ramlala: राम दर्शन के लिए फिर खिंचे चले गए हम….. बिग बी ने कहा ’जय श्री राम’

Amitabh Bachchan Ramlala: आस्था ने फिर बुलाया, और खींचे चले गये हम… अमिताभ बच्चन फिर से एक बार राम नगरी अयोध्या पहुँचे। उन्होंने वहाँ पर रामलला के दर्शन किए और अपनी फ़ोटो के साथ एक मैसेज भी फैंस के साथ शेयर किया।

Amitabh Bachchan Ramlala: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का मन फिर से रामलला को देखने का किया और फिर क्या बीग बी फिर से राम दरबार दर्शन के लिए पहुँच गए। हालाँकि 22 जनवरी राम मूर्ति की  प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी बीग बी और अभिषेक बच्चन अयोध्या गए थे। लेकिन लगता है कि जब से प्रभु राम के दर्शन अमिताभ बच्चन ने किए हैं उनका मन उन्हीं के पास रहने का कर रहा है। तभी तो वह दूसरी बार इतनी जल्दी रामलला के दर्शन करने पहुँच गए। 

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ थ। जिसमें शिरकत करने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के तमाम  सितारे पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन एक बार फिर अयोध्या गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर अयोध्या में राम लला के दर्शन करते हुए फोटो शेयर की है।

अमिताभ बच्चन को एक महीने के अंदर दूसरी बार राम नगरी अयोध्या में देखा गया। वहां जाकर उन्होंने सबसे पहले राम लला के दर्शन किए, जिसकी फोटो उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो में वो राम मंदिर में हाल ही में विराजमान हुए राम लला के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं और भगवान की ओर देखते हुए मुस्कुराते हुए नजर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जय श्री राम, आस्था ने फिर बुलाया, और खींचे चले गये हम।’

अमिताभ बच्चन 9 फरवरी को चार्टर फ्लाइट से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे और फिर दर्शन के लिए राम मंदिर गए> उन्होंने मंदिर परिसर में करीब आधा घंटा बिताया और बाहर से मंदिर भवन का नजारा भी देखा। राम मंदिर में खास प्रार्थना में शामिल होने के बाद अमिताभ लंच के लिए फैजाबाद शहर में अयोध्या कमिश्नर के घर पर पहुंचे।

अयोध्या की इसी तस्वीर को उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी शेयर किया और लिखा- ‘एक बार फिर भगवान का सफर, अयोध्या और देर शाम तक वापसी.. बहुत शानदार, शांत, और उस श्रद्धा से भरी दिव्यता जो उसने हम सभी में पैदा की है। उनका प्यार भरा और शक्तिशाली आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।’ बात अगर बिग बी के लुक कि करें तो उन्होंने इस सफर के लिए सफेद कलर का कुर्ता-पायजामा और भगवा रंग की जैकेट पहनी थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास साउथ फिल्म ‘कल्कि एडी 2898’ फिल्म है। इस फिल्म में बीग बी के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देने वाले हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular