20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 18, 2025
HomeएंटरटेनमेंटAllu Arjun Daughter: अल्लू की बेटी अरहा ने जमाल कुडू के डांस...

Allu Arjun Daughter: अल्लू की बेटी अरहा ने जमाल कुडू के डांस स्टेप्स को किया फ़ॉलो

Allu Arjun Daughter: अल्लू अर्जुन की 8 साल की बेटी बॉबी देओल के सॉन्ग जमाल कुडू के डांस स्टेप्स को किया फ़ॉलो। वायरल हुआ वीडियो।

Allu Arjun Daughter: साउथ के स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की लाडली बेटी अरहा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें क्यूट अरहा जमाल कुडू के डांस स्टेप को करती नजर आ रही हैं।

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इंडस्ट्री की फ़ैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। उसी तरह उनकी बेटी अरहा भी किसी स्टार से कम नहीं है। अरहा अक्सर अपने नटखट हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियाँ बटोरती रहती हैं। इस बीच अल्लू अर्जुन की लाडली ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

वैसे देखा जाए तो फ़िल्म ‘अनिमल’ में बॉबी देओल का डांस सॉन्ग ‘जमाल कुडू’ पर आने के बाद से ही फ़ेमस हो गया था। इस सॉन्ग के आने के बाद बॉबी के कई फैंस ने उनके डांस स्टेप्स को फ़ॉलो करके कई वीडियो और रील्स बनाई। जो काफ़ी पॉपुलर भी हुई। लगता है कि सॉन्ग जमाल कुडू  के डांस स्टेप्स मैजिकल है क्योंकि जो भी इस सॉन्ग को देखता है वह इसका दीवाना हो जाता है। अब इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन की 8 साल की बेटी अरहा का नाम भी शामिल हो गया है।  

दरअसल, अल्लू अर्जुन की लाडली अरहा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो सॉन्ग जमाल कुडू के डांस स्टेप को करती नजर आ रही हैं। कमाल की बात तो ये हैं कि अरहा ने बॉबी देओल के इस वायरल स्टेप को एक ट्वि्स्ट के साथ किया है। वीडियो दिख रहा है कि, अरहा ने बॉबी की तरह सिर पर ग्लास नहीं बल्कि सिर पर प्लेट रख कर इस स्टेप को किया है। इस डांस को करते हुए अल्लू अर्जुन की लाडली बेहद क्यूट लग रही हैं। फैंस लगातार अरहा को क्यूट कमेंट्स और इमोजी भेज रहे है।

क्या आपको यह पता है कि मात्र 8 साल की अरहा ने 2023 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। अरहा पिछले साल रिलीज हुई फिल्म शकुंतलम में नजर आई हैं। एक्टिंग डेब्यू करने के बाद अरहा अक्सर चर्चा में रहती हैं। वो सिर्फ 8 साल की हैं और इतनी छोटी उम्र में काफी पॉपुलर हैं। अल्लू अरहा सबसे पॉपुलर स्टारकिड में से एक हैं। अरहा का खुद का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिसे उनके पेरेंट्स ही हैंडल करते हैं। अर्जुन अपनी बेटी के साथ कई वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहते हैं।

अल्लू अर्जुन की बात करें तो, अरहा के अलावा एक्टर का एक बेटा भी है जो उनकी बेटी से बड़ा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो, अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेडिट फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद ही फैंस का फिल्म के लिए क्रेज और बढ़ गया है। यह फ़िल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
60 %
1.5kmh
10 %
Tue
24 °
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
27 °

Most Popular