29.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़Mukesh Chandrakar murder: मुकेश चंद्राकर के परिवार को मिलेगी 10 लाख की...

Mukesh Chandrakar murder: मुकेश चंद्राकर के परिवार को मिलेगी 10 लाख की आर्थिक मदद, सीएम विष्णुदेव साय ने किया ऐलान

Mukesh Chandrakar murder: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार के लिए सरकार की ओर से मदद की घोषणा की। उन्होंने कहा, सरकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।

Mukesh Chandrakar murder: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के लोगों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हाल ही में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को बड़ी राहत प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। यह सहायता उनके परिवार को संकट के समय संबल प्रदान करने के लिए दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंभ है और पत्रकारों की सुरक्षा और उनके परिवारों की देखभाल हमारी जिम्मेदारी है। राज्य सरकार हमेशा उनके हितों के लिए खड़ी रहेगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा की मीडिया जगत और सामाजिक संगठनों ने सराहना की है। वहीं, मृतक पत्रकार के परिवार ने भी इस सहयोग के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है।

प्रदेशवासियों को दीं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “मैं छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह सूर्य भगवान का पर्व है। सूर्य भगवान का आशीर्वाद सभी के ऊपर हमेशा बना रहे।”

तातापानी महोत्सव का शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह बातें रायपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वे बलरामपुर का दौरा करेंगे। इस दौरे में बलरामपुर जिले के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही तातापानी महोत्सव का शुभारंभ भी किया जाएगा। तातापानी महोत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का प्रतीक है, और यह आयोजन हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व प्रदेश के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है और उन्हें उम्मीद है कि इस महोत्सव से बलरामपुर क्षेत्र को और पहचान मिलेगी।

परिवार को दी जाएगी 10 लाख की आर्थिक मदद

मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार के लिए सरकार की ओर से मदद की घोषणा की। उन्होंने कहा, सरकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके साथ ही, उनके नाम से एक पत्रकार भवन का भी निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस घोषणा के साथ प्रदेश में पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के आईने की तरह हैं, जो हर पहलू को सामने लाते हैं। उन्होंने मुकेश चंद्राकर के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति बताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम पर बनेगा पत्रकार भवन

इसी के साथ सीएम साय ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम पर एक पत्रकार भवन भी बनाया जाएगा। यह कदम पत्रकारों के प्रति राज्य सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

कांग्रेस के आरोप पर सीएम विष्णुदेव साय का पलटवार

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी के प्रतिनिधित्व को लेकर बेवजह राजनीति कर रही है। सीएम ने स्पष्ट किया, पंचायत चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हो रहे हैं। कांग्रेस को भी इस बात की जानकारी है, लेकिन वह जानबूझकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए ठोस कदम उठा रही है। “हमने प्रदेश में पिछड़ा वर्ग कल्याण परिसर का गठन किया है और उस दिशा में बेहतरीन काम हो रहा है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।”

यह भी पढ़ें-

Delhi Election: इंडिया गठबंधन के बाद NDA में पड़ी दरार! अठावले ने 15 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
79 %
3.1kmh
40 %
Tue
31 °
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °

Most Popular