Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जांजगीर-चांपा में एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई है। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बच्ची भी शामिल है जिसका आज ही जन्मदिन था। हादसे के बाद बडी संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Table of Contents
बर्थडे गर्ल सहित परिवार के 4 लोगों की मौत
प्रदेश के जांजगीर-चांपा में शनिवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बच्ची भी शामिल है जिसका आज ही जन्मदिन था। दंपती अपने बेटे और नातिन के साथ एक ही बाइक में सवार थे तभी ट्रक ने बाइक को कुचल दिया।
इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
घटना की जानकारी मिले ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। परिजनों और ग्रामीण ने मिलकर चक्काजाम कर दिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रामकुमार कश्यप (47), पत्नी शतरूपा बाई (42), बेटा चंद्र प्रकाश कश्यप (19) और तीन साल की छोटी बेटी के रूप में हुई है। सभी मृतक कोनारगढ गांव से जन्मदिन मानने के लिए परसदा गांव जा रहे थे।
जांच में जुटी पुलिस
तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए बिलासपुर की सिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया। महिला के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करने के लिए पामगढ़ अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।