Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों के खिलाफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार अभियान चला रखी है। आए दिन एनकाउंटर में कई नक्सली मारे जा रहे है। छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। बीजापुर में मंगलवार को 30 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया है। इनमें से 9 नक्सलियों के सिर पर 39 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। वहीं, हर एक के सिर लाखों का इनाम है।
Table of Contents
अत्याचार और माओवाद की खोखली विचारधारा से थे निराश
बीजापुर में आज 30 माओवादियों ने नक्सली संगठन छोड़कर डीआईजी सीआरपीएफ और एसपी बीजापुर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। इनमें से नौ नक्सलियों में 39 लाख के इनामी भी शामिल है। नक्सलियों का कहना है कि वे आदिवासियों पर अत्याचार और माओवाद की खोखली विचारधारा से निराश हैं।
पुलिस की पुनर्वास नीति प्रभावित हुए नक्सली
छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने सरेंडर करने वाले नक्सलियों में छह महिलाएं भी है। इन नक्सलियों ने बताया कि वे सभी पुलिस की पुनर्वास नीति से भी प्रभावित हुए है। इसके तहत प्रत्येक नक्सली को 25 हजार रुपए दिए गए। यह सभी सुरक्षा कर्मियों पर कई हमलों में शामिल थे।
छह महिलाओं सहित इन नक्सलियों ने छोड़ी हिंसा
पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले 30 नक्सलियों में 35 वर्षीय मिटकी काकेम उर्फ सरिता, 32 वर्षीय मुरी मुहंदा उर्फ सुखमती, 24 वर्षीय राजिता वेट्टी, 24 वर्षीय देवे कोवासी, 22 वर्षीय आयता सोढ़ी, 35 वर्षीय मुन्ना हेमला, 38 वर्षीय आयतु मिडियम और 50 वर्षीय आयतु करम का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।
इस साल अब तक 180 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के द्वारा चलाई जाने वाली लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आपको बता दें कि साल 2024 के जनवरी महीने से लेकर अब तक बीजापुर जिले में 180 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 76 नक्सलियों ने नक्सली संगठन छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ते हुए आत्मसमर्पण कर चुके है।
IED ब्लास्ट में दो बच्चो की मौत
बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट में दो बच्चों की मौत हो जाने पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों के खात्मे की बात दोहराई है। इसके साथ ही उन्होंने IED ब्लास्ट में दोनों बच्चों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है।
गढ़चिरौली में तीन नक्सली ढेर
सोमवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत तीन नक्सली की मौत हो गई। इस अभियान को गढ़चिरौली पुलिस की स्पेशलाइज्ड कॉम्बैट विंग सी-60 के कमांडो ने अंजाम दिया था। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एके-47, कार्बाइन, इंसास राइफल और नक्सली साहित्य जब्त किए है।
कांग्रेस ने ही छत्तीसगढ़ को बनाया शराब का गढ़ : डिप्टी सीएम अरुण साव
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री के निधन पर शोक जताया। अरुण साव ने कहा कि उनका निधन बीजेपी के लिए अपूरणीय क्षति है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बस्तर की जनता के साथ 5 साल तक अन्याय किया। देश की सबसे पुरानी पार्टी ने ही छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को बढ़ावा भी दिया। कांग्रेस ने ही छत्तीसगढ़ को शराब का गढ़ बना डाला है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस बस्तर में नक्सलियों पर हमारे जवानों द्वारा की गई कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करती है, ये उनकी मानसिकता को बताता है।