10.1 C
New Delhi
Friday, December 13, 2024
HomeबिजनेसWPI Inflation: महंगाई ने तोड़ा 16 महीने का रिकॉर्ड! दालें 21.64%, सब्जियां...

WPI Inflation: महंगाई ने तोड़ा 16 महीने का रिकॉर्ड! दालें 21.64%, सब्जियां 38.76% हुई महंगी

WPI Inflation : महंगाई से जूझ रही जनता को बड़ा झटका लगा है। कमरतोड़ महंगाई से जनता का बहुत बुरा हाल है। महंगाई ने बीते 16 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

WPI Inflation : महंगाई से जूझ रही जनता को बड़ा झटका लगा है। कमरतोड़ महंगाई से जनता का बहुत बुरा हाल है। महंगाई ने बीते 16 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से जून में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर लगातार चौथे महीने बढ़कर 3.36 प्रतिशत हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह 16 महीने का उच्चतम स्तर है। बात दें कि फरवरी 2023 में थोक महंगाई 3.85 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

प्याज की कीमतों में 93.35 प्रतिशत की भारी वृद्धि

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अनुसार, कृषि से प्राप्त खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर में तेजी दर्ज की गई है। बीते साल अगस्त के बाद पहली बार 10 प्रतिशत से ऊपर पहुंची गई है। बीते तीन महीनों से लगातार बढ़ने से जून में यह 10.87 फीसदी दर्ज की है। प्याज की कीमतों की बात करें तो जून 2023 के मुकाबले 93.35 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई है। आलू के दाम 66.37 फीसदी और सब्जियों के 38.76 फीसदी बढ़े। फलों के दाम भी 10.14 प्रतिशत बढ़े। दालों की कीमतों में 21.64 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

धान की थोक महंगाई दर 12 प्रतिशत की वृद्धि

जारी आंकड़ों के अनुसार, धान की थोक महंगाई दर 12 प्रतिशत से ज्यादा रही जबकि मोटे अनाज नौ प्रतिशत और गेहूं छह प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस के दाम में एक साल पहले के मुकाबले 12.55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसमें कच्चे तेल की कीमत 14 फीसदी से अधिक बढ़ी। खनिजों के दाम करीब 10 प्रतिशत बढ़े।

रसोई गैस 1.49 प्रतिशत हुई महंगी

आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। रसोई गैस की बात करें तो यह इसमें 1.49 प्रतिशत महंगाई दर्ज की गई है। वहीं पेट्रोल की कीमत में 1.35 प्रतिशत और डीजल में 1.78 प्रतिशत की गिरावट आई है। थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों में सबसे ज्यादा 64.23 फीसदी का भारांश विनिर्मित उत्पादों का है। इनकी महंगाई दर जून में 1.43 प्रतिशत दर्ज की है।

भारत के ऑटोमोबाइल निर्यात में 15.5 प्रतिशत की वृद्धि

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भारत के ऑटोमोबाइल निर्यात में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 15.5 प्रतिशत की मजबूत आई है। वाहनों के निर्यात को लेकर जो अनुमान है, उसके मुताबिक कुल 11,92,577 यूनिट अभी तक भेजी गई है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 10,32,449 यूनिट थी। वैसे ही अब यात्री वाहनों का निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 1,80,483 यूनिट हो गया, जो पिछले वर्ष 1,52,156 यूनिट था।

इलेक्ट्रॉनिक गुड्स निर्यात 16.9 प्रतिशत बढ़कर 2.82 अरब डॉलर

उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से मिले प्रोत्साहन की वजह से इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के निर्यात में जून महीने (साल-दर-साल) में 16.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार यह निर्यात जून 2023 के 2.42 बिलियन डॉलर से बढ़कर पिछले महीने 2.82 बिलियन डॉलर हो गया। अप्रैल में इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात 25.8 प्रतिशत बढ़ा, जो अप्रैल 2023 में 2.11 अरब डॉलर का था और इस साल यह बढ़कर 2.65 अरब डॉलर हो गया।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
71 %
3.1kmh
2 %
Fri
22 °
Sat
23 °
Sun
22 °
Mon
23 °
Tue
23 °

Most Popular