17.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeबिजनेसQ4 Results: आईसीआईसीआई बैंक का मार्च तिमाही में 17 प्रतिशत, यस बैंक...

Q4 Results: आईसीआईसीआई बैंक का मार्च तिमाही में 17 प्रतिशत, यस बैंक का बढ़ा 123 प्रतिशत मुनाफा

Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक ने विश्लेषकों के अनुमानों को गलत साबित करते हुए शानदार तिमाही परिणाम पेश किया है। यस बैंक ने शनिवार 27 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के परिणाम जारी किए। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उनका शुद्ध मुनाफा 123 फीसदी बढ़कर 451 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 202 करोड़ रुपये था। वहीं, प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में इस बैंक का नेट प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़कर 10,707.53 करोड़ रुपए रहा है।

यस बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में मामूली बढ़ोतरी

यस बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च तिमाही में 2 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ 2,153 करोड़ रुपए रहा है, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2105 करोड़ रुपए था। हालांकि यस बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में कमी देखी गई है। इस वर्ष 2.4 प्रतिशत रहा, जो बीते साल इसकी तिमाही में 2.8 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था।

नेट एडवांसेज सालााना आधार पर 13.8 फीसदी बढ़ा

यस बैंक के अनुसार, मार्च तिमाही में उसका नेट एडवांसेज सालााना आधार पर 13.8 फीसदी बढ़ा और 2.27 लाख करोड़ रुपए रहा है। SME और मिड-कॉरपोरेट एडवांसेज में लगातार ग्रोथ और कॉरपोरेट सेगमेंट में वापस तेजी आने से बैंक को अपना नेट एडवांसेज बढ़ाने में मदद मिली। इसका टोटल डिपॉजिट मार्च तिमाही में 22.5 प्रतिशत बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपए रहा है।

आईसीआईसीआई बैंक का मार्च तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही का मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 10,707.53 करोड़ रुपए रहा है। इससे पहले एक साल पहले समान तिमाही की बात करे तो इस बैंक का मुनाफा 9,122 करोड़ रुपए था।

नेट इंटरेस्ट इनकम में 8 फीसदी इजाफा

आईसीआईसीआई बैंक की चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 19,093 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 17,667 करोड़ रुपए की तुलना में 8 फीसदी ज्यादा है। इसमें कर्ज में 16.8 प्रतिशत ग्रोथ और नेट इंटरेस्ट मार्जिन घटकर 4.40 फीसदी रह गया। बैंक की नॉन-इंटरेस्ट इनकम 15.7 फीसदी बढ़कर 5,930 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक का प्रावधान मार्च तिमाही में आधे से ज्यादा घटकर 718 करोड़ रुपए रह गया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
72 %
0kmh
0 %
Fri
23 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular