PM Surya Ghar Yojana: निःशुल्क बिजली देने के लिए केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। सरकार इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगाने जा रही है। सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाएगी। क्या आप भी सरकार की इस योजना का लाभ लेने चाहते है तो आवेदन कर सकते है। आइये जानते है रूफ टॉप सोलर योजना और सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।
क्या है मुफ्त बिजली योजना?
मोदी सरकार इस योजना के जरिए लोगों को निशुल्क बिजली देने जा रही है। इसमें जिस भी घर में सोरल पैनल लगे होंगे, उन्हें 300 यूनिट बिजली सरकार द्वारा निशुल्क मिलेगी। प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के अनुसार, एक किलोवॉट का सोरल पैनल लगाने पर 30,000 रुपए, दो किलोवॉट का सोरल पैनल लगाने पर 60,000 रुपए और तीन किलोवॉट का सोरल पैनल लगाने पर 78,000 रुपए की मिलेगी।
300 यूनिट फ्री बिजली
राजस्थान के जोधपुर डिस्कॉम के कार्यालय के सहायक अभियंता दिनेश यादव ने निशुल्क बिजली योजना के बारे में जानकारी देे हुए का कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निशुल्क बिजली के साथ सब्सिडी भी मिलेगी। इसके लिए उपभोक्ता स्वयं भी आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmsuryagarh.gov.in जाए।
- इसके बाद ‘अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर’ पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए अपना प्रदेश और अपने इलाके की बिजली वितरण कंपनी का चयन करें।
- इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
- अब उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें और रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।
- डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल आने के बाद डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इंस्टॉल करवाएं।
- इसके बाद नेट मीटर के लिए आवेदन करें और बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें।
- यह पूरी प्रक्रिया होने के बाद एक महीने में आपके बैंक खाते में सब्सिडी आएगी।