25.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeबिहारRoad Accident: कश्मीर में बिहार के 9 लोगों की मौत, 300 फीट...

Road Accident: कश्मीर में बिहार के 9 लोगों की मौत, 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार

Road Accident : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री टैक्सी गहरी खाई में गिरने 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नौ लोग बिहार के बताए जा रहे हैं।

Road Accident : जम्मू-कश्मीर के रामबन में पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। नेशनल हाइवे 44 पर रामबन के पास गुरुवार देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादस में बिहार के 9 लोग सहित 10 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक एसयूवी कार पर 10 लोग सवार थे। देर रात जम्मू से कश्मीर जाने के दौरान तेज आंधी और बारिश होने के चलते उनकी गाड़ी सड़क से 300 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है।

कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 9 लोग बिहार के रहने वाले थे, जिनमें से अधिकांश पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल के थे। मृतकों में तीन पिपरासी प्रखंड के रहने वाले है। एक भैरोंगंज का थाना, एक सिरसिया नौरंगिया थाना एवं एक व्यक्ति कैलाश नगर का निवासी है। पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदाहा पंचायत के भैसहिया गांव निवासी इंद्रजीत बीन एवं अवधेश बिन अपने बहनोई, मौसेरे भाई के साथ कश्मीर जा रहे थे।

रोजगार के लिए गए थे जम्मू – कश्मीर

बताया जा रहा है कि सभी प्रवासी मजदूर थे और रोजगार के लिए जम्मू- कश्मीर गए थे। अचानक मौसम खराब हो गया। तेज आंधी और बारिश होने के चलते गाड़ी सड़क से 300 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई।

पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक मदद का एलान

इस हादसे में बिहार के 9 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने पीड़ित परिजनों के प्रति अपने संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। पीएमओ ने एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये देने का आश्वासन दिया है।

हादसे में जान गंवाने लोग

  1. इंद्रजित बिन, भैसहिया गांव, पिपरासी
  2. अवधेश बिन, भैसहिया गांव, पिपरासी
  3. राजू बिन, बाहरी स्थान, मंझरिया
  4. संदीप बिन, सोहसा, सिसवा बजार
  5. हरी बिन, बाहरी स्थान
  6. विपिन मुखिया, इनारबरावा, भैरोगंज
  7. राजन मुखिया, बेलौरा ,रामनगर थाना
  8. रामविलास बिन, सिरिसिया निवासी नौरंगिया
  9. राजकुमार, कैलाशनगर
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
38 %
1kmh
0 %
Fri
26 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular