34.5 C
New Delhi
Tuesday, June 17, 2025
HomeबिहारPappu Yadav Father Death: पप्पू यादव के पिता का निधन, सांसद बोले-...

Pappu Yadav Father Death: पप्पू यादव के पिता का निधन, सांसद बोले- मेरी दुनिया ही उजड़ गई, पटना एम्स में चल रहा था इलाज

Pappu Yadav Father Death: सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

Pappu Yadav Father Death: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण का मंगलवार को निधन हो गया है। आज सुबह करीब छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बिहार की राजधानी पटना एम्स में वह भर्ती थे। सांसद पप्पू यादव ने अपने पिता के निधन पर दुख जताया है। उनके पिता चंद्र नारायण यादव (83 साल) पिछले दो वर्षों से बीमार थे। दो साल से चलना फिरना बंद हो गया था। पटना में एम्स में निधन के बाद दाह संस्कार का सारा काम उनके पैतृक गांव खुर्दा में होगा।

काफी समय से चल रहे थे बीमार

आपको बता दें कि बीते काफी समय से सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण बीमार चल रहे थे। बीते दो सालों से वह बिस्तर से उठ नहीं पा रहे थे। बीते तीन सितंबर को उनके पिता की तबीयत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें पूर्णिया के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सांसद पप्पू यादव के पिता जब पूर्णिया में भर्ती थे तो उन्होंने बताया था कि उनके पिता को ब्लड प्रेशर है। दो साल से काफी बीमार थे। चलना-फिरना तक कम हो गया था।

‘मेरी दुनिया उजड़ गई, पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं’

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन की जानकारी खुद पप्पू यादव ने दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!’ इधर, सांसद के भावुक पोस्ट के पास पटना एम्स में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। 


नौ सितंबर को पटना एम्स में करवाया था भर्ती

पप्पू यादव ने नौ सितंबर को सोशल मीडिया पर अपने पिता तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए लिखा था कि मेरे पिताजी पटना एम्स में इलाजरत हैं। कल ही उन्हें पूर्णिया से पटना एम्स लाए हैं। जनसेवा के तमाम दायित्वों को अपने सहयोगियों को सौंप पिताजी की सेवा के लिए पटना में हूं। मेरे सृजनकर्ता ही नहीं, वह मेरी विचारधारा और दर्शन के भी निर्माता हैं, उनका सानिध्य मेरी सर्वोच्च शक्ति है। अस्पताल पहुंचकर सांसद पप्पू यादव ने उस वक्त अपने पिता से मुलाकात की थी और हालचाल जाना था।

सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने जताया शोक

सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने पप्पू यादव और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी शोक संदेश भेजे और पप्पू यादव के परिवार को इस कठिन समय में हिम्मत देने की बात कही। इस दुखद घटना पर सभी राजनीतिक नेताओं ने पप्पू यादव के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं, और उनके पिता के निधन को एक बड़ी क्षति के रूप में देखा है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
34.5 ° C
34.5 °
34.5 °
66 %
2.8kmh
92 %
Tue
35 °
Wed
40 °
Thu
41 °
Fri
36 °
Sat
37 °

Most Popular