Nitish Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को नए साल का सबसे बड़ा उपहार मिला। मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 5 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होगी।
Table of Contents
Nitish Cabinet: कर्मचारियों को 5% महंगाई भत्ता बढ़ोतरी
बैठक में लिए गए सबसे अहम फैसले के तहत:
षष्ठम केंद्रीय वेतनमान वाले कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों का DA 252% से बढ़ाकर 257% किया गया।
पंचम केंद्रीय वेतनमान वाले कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 466% से बढ़ाकर 474% कर दिया गया।
इस फैसले से राज्य के करीब 5 लाख से अधिक नियमित कर्मचारी और लगभग 4 लाख पेंशनभोगी सीधे लाभान्वित होंगे। बढ़ा हुआ DA जनवरी 2026 के वेतन से मिलना शुरू हो जाएगा, जबकि जुलाई से दिसंबर 2025 तक का एरियर अलग से दिया जाएगा।
Nitish Cabinet: तीन नए विभागों का गठन, कई विभागों के नाम बदले
मंत्रिमंडल ने बिहार सरकार में तीन नए विभागों के सृजन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद राज्य में विभागों की कुल संख्या 48 हो जाएगी। नए विभाग इस प्रकार हैं:
- युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग
- उच्च शिक्षा विभाग
- सिविल विमानन विभाग
साथ ही कई मौजूदा विभागों के नाम में बदलाव किए गए:
- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग — डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग
- श्रम संसाधन विभाग — श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग
- कला संस्कृति एवं युवा विभाग — कला एवं संस्कृति विभाग
Nitish Cabinet: MSME को मजबूती: निदेशालय का नाम बदला
उद्यमिता को बढ़ावा और रोजगार सृजन के लिए उद्योग विभाग के अधीन ‘तकनीकी विकास निदेशालय’ का नाम बदलकर ‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय’ (Directorate of Micro, Small & Medium Enterprises) कर दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य MSME क्षेत्र को वित्तीय, तकनीकी और मार्केटिंग सहायता प्रदान करना तथा ग्रामीण-शहरी दोनों क्षेत्रों में संतुलित औद्योगिक विकास करना है।
Nitish Cabinet: गया और मुंगेर बने नागरिक सुरक्षा जिले
मंत्रिमंडल ने गया जी एवं मुंगेर जिले को ‘नागरिक सुरक्षा जिला’ घोषित करने की मंजूरी दी। दोनों जिलों में नागरिक सुरक्षा इकाइयों के लिए कुल 14 नए पदों (प्रति जिला 7-7) के सृजन को भी स्वीकृति मिली। इन इकाइयों का काम आपदा प्रबंधन, बचाव कार्य और नागरिकों को प्रशिक्षण देना होगा।
- एक नजर में मंत्रिमंडल के प्रमुख 19 फैसले
- कर्मचारियों का DA 5% बढ़ोतरी (1 जुलाई 2025 से)
- तीन नए विभागों का गठन
- पांच विभागों के नाम में परिवर्तन
- MSME निदेशालय का नाम परिवर्तन
- गया और मुंगेर में नागरिक सुरक्षा इकाइयों के 14 पद सृजन
- विभिन्न योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के बाद कहा, ‘हमारी सरकार कर्मचारियों के हित और राज्य के युवाओं के रोजगार के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नए विभागों के गठन से नीतिगत निर्णय तेज होंगे और युवाओं को कौशल विकास व रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।’ राज्य के सरकारी कर्मचारी संगठनों ने महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का स्वागत किया है और इसे नए साल का सबसे बड़ा तोहफा बताया है।
यह भी पढ़ें:-
