31.5 C
New Delhi
Tuesday, July 8, 2025
Homeबिहारबिहार को मिलेगा नया आध्यात्मिक केंद्र, नीतीश कुमार ने शेयर किया मंदिर...

बिहार को मिलेगा नया आध्यात्मिक केंद्र, नीतीश कुमार ने शेयर किया मंदिर का मॉडल

Janaki Temple: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम को समग्र रूप से विकसित किए जाने से जुड़े भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के डिजाइन के तैयार होने की जानकारी दी।

Janaki Temple: बिहार में धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम को मां जानकी की जन्मस्थली के रूप में भव्य धार्मिक केंद्र के तौर पर विकसित करने की दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम में बनने वाले भव्य जानकी मंदिर और अन्य संरचनाओं का डिजाइन सार्वजनिक किया और इसे सभी बिहारवासियों के लिए गौरव का क्षण बताया। पुनौराधाम को एक विरासत केंद्र, पर्यटन हब और सांस्कृतिक धरोहर स्थल के रूप में विकसित करने की व्यापक योजना का हिस्सा है।

Janaki Temple: सीएम नीतीश ने शेयर की तस्वीरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मंदिर के डिजाइन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है।’

Janaki Temple: मंदिर निर्माण कार्य के लिए ट्रस्ट का गठन

सीएम नीतीश ने यह भी जानकारी दी कि मंदिर निर्माण कार्य को व्यवस्थित और तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए एक ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए न केवल गर्व, बल्कि सौभाग्य की बात है। सरकार इसे शीघ्र पूरा कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Janaki Temple: कैबिनेट से मिली थी मंजूरी

गौरतलब है कि नवंबर 2023 में बिहार कैबिनेट की बैठक में 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 120 करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी। इस भूमि पर जानकी मंदिर सहित अन्य पर्यटकीय संरचनाओं का निर्माण किया जाना है, जिससे यह स्थल अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो सके।

विपक्ष और अन्य नेताओं ने भी जताई खुशी

इस पहल की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, सनातन संस्कृति की धरा पर, भव्य जानकी धाम का नवसृजन हो रहा है। पुनौराधाम को एक विशिष्ट धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह प्रयास न केवल स्थानीय विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि सनातन परंपरा की पुनर्स्थापना की दिशा में भी एक मील का पत्थर साबित होगा।

हर सनातनी के लिए आस्था का विषय: डिप्टी सीएम चौधरी

बिहार के एक और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पुनौराधाम में जानकी मंदिर का निर्माण हर सनातनी के लिए आस्था का विषय है। उन्होंने भी मंदिर के डिजाइन साझा करते हुए कहा कि यह निर्माण कार्य जल्द ही साकार होगा और पुनौराधाम, सीतामढ़ी को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान दिलाएगा।

सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ेगा भविष्य

पुनौराधाम को लेकर वर्षों से जनभावनाएं जुड़ी रही हैं। यह जनकपुर (नेपाल) के समान ही सीता माता की जन्मभूमि मानी जाती है और इसे धार्मिक आस्था का केंद्र माना जाता रहा है। जानकी नवमी के अवसर पर यहां भव्य मेलों और धार्मिक आयोजनों की परंपरा रही है, लेकिन अब राज्य सरकार के इस ठोस प्रयास से यह स्थल स्थायी रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान हासिल करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-

जयपुर यूनिवर्सिटी में हड़कंप: एग्जाम सेंटर से कांग्रेस विधायक और छात्र नेता गिरफ्तार, विपक्ष ने बताया ‘तानाशाही रवैया’

RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
31.5 ° C
31.5 °
31.5 °
63 %
2.9kmh
84 %
Mon
32 °
Tue
38 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
35 °

Most Popular