Holi Special Train: बिहार के कारीसाथ स्टेशन के पास देर रात को बढ़ा हादसा हा गया। कारीसाथ स्टेशन के पास होली स्पेशल ट्रेन 01410 में अचानक आग लग गई। यह आग देखते ही देखते 3 एसी बोगी को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी यात्री कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने से पहले एक ऐसी बोगी और एक अन्य बोगी पूरी तरह जल कर खाक हो गई।
Table of Contents
पटना-डीडीयू रेलखंड पर 6 घंटे ठप रहा परिचालन
यह घटना भोजपुर जिले के अंतर्गत बिहिया और कारीसाथ स्टेशनों के बीच हुई। इस हादसे के बाद अप और डाउन दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन 6 घंटे तक पूरी तरह से ठप रहा। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए है। हालांकि अब कई ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है।
यात्रियों ने कूद कर बचाई जान
होली स्पेशल ट्रेन 01410 की एसी बोगी में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आधी रात को आग को देखकर यात्री काफी डर गए। जान बचाने के लिए लोग ट्रेन से कूदने लगे। राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है।
हादसे में कोई हताहत नहीं
पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 26 मार्च की रात को बिहार के आरा जंक्शन से थोड़ी दूरी पर कारीसाथ स्टेशन के पास मुंबई एलटीटी स्पेशल फेयर एसएफ होली स्पेशल के एक कोच में आग लग गई। कोई हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। 3 डिब्बे व इंजन के साथ बक्सर स्टेशन पर सुबह से खड़ी स्पेशल ट्रेन और क्षतिग्रस्त डिब्बे को घटना वाले स्टेशनों पर काट कर निकाल गया।
4 से 5 ट्रेनों को बदला मार्ग
भोजपुर के दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी का कहना है कि कल एक कोच में आग लग गई थी। कोच को तुरंत अलग कर दिया गया। बाद में आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि जिस कोच में आग लगी, उसमें कोई आरक्षण नहीं था। इस घटना के बार 4 -5 ट्रेनों का मार्ग बदला जा रहा है।