Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला आयुष डॉक्टर का नकाब (हिजाब) हटाने की घटना ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ लिया है। पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर नीतीश कुमार को सार्वजनिक माफी मांगने की धमकी दी है। भट्टी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “उस व्यक्ति के पास अभी समय है कि वह महिला से माफी मांग लें, वरना बाद में यह मत कहना कि चेतावनी नहीं दी गई थी।” यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे विवाद और गहरा गया है।
Table of Contents
Hijab Controversy: क्या है पूरा विवाद?
घटना 15 दिसंबर को पटना के मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की है। नीतीश कुमार नवनियुक्त आयुष डॉक्टरों को पत्र सौंप रहे थे। जब मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन स्टेज पर आईं, तो मुख्यमंत्री ने उनका नकाब हटाते हुए पूछा कि यह क्या है। वीडियो में नीतीश हाथ से नकाब खींचते दिख रहे हैं, जिससे महिला असहज हो गईं और आसपास के लोग हंसते नजर आए। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की। यह वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने नीतीश की तीखी आलोचना की और माफी की मांग की।
Hijab Controversy: पाकिस्तानी डॉन की एंट्री
दुबई में रहने वाले शहजाद भट्टी भारत में कई मामलों में वांटेड है और पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड से जुड़ा बताया जाता है। वह सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के ‘रक्षक’ बनकर प्रभाव बढ़ाने की कोशिश करता रहता है। भट्टी ने वीडियो में कहा कि बिहार में एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने मुस्लिम महिला के साथ गलत व्यवहार किया। सुरक्षा एजेंसियां इसे भट्टी की भारत विरोधी साजिश का हिस्सा मान रही हैं और उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।
Hijab Controversy: बिहार सरकार का करारा जवाब
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने धमकी को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “उस आतंकी की इतनी औकात नहीं कि वह कुछ कर सके। उसमें हिम्मत नहीं कि बिहार या मुख्यमंत्री की तरफ आंख उठाकर देख सके।” केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश का बचाव किया और कहा कि नौकरी के लिए चेहरा देखना जरूरी है, धमकी कायरता है।
Hijab Controversy: महिला डॉक्टर ने छोड़ा बिहार
घटना से आहत डॉ. नुसरत परवीन ने बिहार छोड़ दिया है। वह कोलकाता अपने परिजनों के पास चली गई हैं और नौकरी जॉइन नहीं करने का फैसला लिया है। उनके भाई ने बताया कि बहन मानसिक आघात से गुजर रही हैं और घटना को भुला नहीं पा रही हैं। उन्हें 20 दिसंबर को ड्यूटी जॉइन करनी थी।
Hijab Controversy: राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश पर हमला बोला। आरजेडी ने पूछा कि नीतीश जी को क्या हो गया है, जबकि कांग्रेस ने इसे शर्मनाक बताया। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी नीतीश की सेकुलर छवि पर सवाल उठाए।यह विवाद नीतीश कुमार की सेहत और मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठा रहा है। अब देखना यह है कि धमकी का मामला कितना आगे बढ़ता है और नीतीश कुमार इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।
यह भी पढ़ें:-
