Corona Virus: बिहार में एक बार फिर कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में दो दिन के अंदर 22 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। इस वायरस से बिहार के रोहतास में एक चार साल के बच्चे की मौत भी हो गई। हाल के दिनों में लोग काफी बेफिक्र हो गए थे। एक बार फिर से कोरोना सूबे में दस्तक दे चुका है। बच्चे की मौत से हड़कंप मच गया। जांच अभियान में पिछले दो दिन पहले से ही तेजी लाई गई है। लोगों को मास्क पहनने और भीड़ में जाने से बचने की सलाह दी गई है।
4 साल के बच्चे की मौत से मचा हड़कंप
प्रदेश की राजधानी पटना के पश्चिमी छोर पालीगंज से पूर्वी छोर दनियावां (फतुहां) तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं रोहतास जिले में चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। वो भी कोरोना से संक्रमित था। नीरज शर्मा का चार वर्षीय पुत्र आरुष कुमार इसी महीने परिवार के साथ नई दिल्ली से ट्रेन से आया था। सासाराम आने के बाद आरुष को जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गांव में भेजी गई मेडिकल टीम
सिविल सर्जन केएन तिवारी ने कहा है कि गांव में मेडिकल टीम भेजकर परिवार के सभी सदस्यों और ग्रामीणों की कोरोना जांच कराई जा रही है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। गांव में रहने वाले और उसके परिजनों की जांच की गई। सभी घरवालों के सैंपल लिया गया। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
पटना में मिले 22 नए पॉजिटिव
राजधानी पटना में 2 दिन के अंदर कोरोना वायरस के 22 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें से 13 का सैम्पल बुधवार को लिया गया था, जबकि बाकी बचे 9 लोगों के सैम्पल मंगलवार को ही लिए गए थे। हाल के दिनों में ये कोरोना पॉजिटिव की सबसे ज्यादा बड़ी तादाद है। पालीगंज में 5, दनियावां में 3, दुल्हिनबाजार में 2, पटना शहर में 2, अथमलगोला में 2, सबलपुर और दोौलतपुर में एक एक मरीज पॉजिटिव पाए गए है। इनके अलावा आसपास के इलाकों से भी सैम्पल किए गए है।