13.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025
Homeबिहारकुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल शूटर्स की पहचान, पुलिस...

कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल शूटर्स की पहचान, पुलिस को मिले अहम सुराग

Chandan Mishra Murder: बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल में उपचाराधीन कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ कुछ तस्वीरें लगी हैं।

Chandan Mishra Murder: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात में शामिल पांच शूटर्स की पहचान कर ली है, साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम तस्वीरें भी बरामद की हैं, जिनमें अपराधी घटना के बाद हाथ में बंदूक लहराते और बाइक पर खुशी मनाते नजर आ रहे हैं।

Chandan Mishra Murder: सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिली तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन युवक एक बाइक पर सवार हैं और एक के हाथ में बंदूक है। उनके चेहरे पर खुशी के भाव दिख रहे हैं। पुलिस का मानना है कि ये तस्वीरें घटना को अंजाम देने के बाद की हैं, जब आरोपी मौके से फरार हो रहे थे। फिलहाल पुलिस अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि वारदात से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण कड़ियां भी हाथ लग सकें।

Chandan Mishra Murder: कॉन्ट्रैक्ट किलर की पुरानी हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस


इस वारदात में संलिप्त मुख्य आरोपी की पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में हुई है, जो पटना के फुलवारी शरीफ इलाके का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार तौसीफ पेशे से कॉन्ट्रैक्ट किलर है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि तौसीफ ने चंदन मिश्रा की हत्या अपनी किसी पुरानी दुश्मनी के चलते की या किसी की सुपारी पर यह वारदात अंजाम दी। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि तौसीफ यूपी समेत अन्य राज्यों में शूटर्स की सप्लाई में भी शामिल रहा है या नहीं।

Chandan Mishra Murder: बाकी आरोपियों की भी पहचान, पूरे नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा

इस वारदात में तौसीफ बादशाह के अलावा जिन अन्य आरोपियों की पहचान हुई है, उनमें आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह शामिल हैं। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पुष्टि की है कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने सभी आरोपियों की हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पारस अस्पताल में 17 जुलाई को हुई थी हत्या, पांच शूटर्स थे शामिल

गौरतलब है कि 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज में पांच शूटर्स अस्पताल में दाखिल होते दिखे थे। इस पूरे हमले को तौसीफ बादशाह लीड कर रहा था। शूटर्स ने अस्पताल में दाखिल होते ही चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी कर दिया और फरार हो गए। हत्या के तुरंत बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया था।

पुलिस की अपील: संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत दें जानकारी

पटना पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को वारदात से संबंधित कोई जानकारी या इन आरोपियों की मौजूदगी की सूचना मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने यह भी कहा है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।

क्या है आगे की कार्रवाई?

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस हमले में इस्तेमाल की गई हथियार कहां से लाई गई और वारदात में शामिल अन्य सहयोगियों की भूमिका क्या रही। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस हत्याकांड का जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

भारत ने किया पृथ्वी-II और अग्नि-I मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए रेंज और ताकत

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
1.5kmh
0 %
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular