Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य की जनता के नाम एक भावुक वीडियो संदेश जारी किया। 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान से ठीक पहले जारी इस संदेश में नीतीश ने 2005 से अब तक के अपने सफर को याद किया और एनडीए गठबंधन पर एक बार फिर भरोसा जताने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार अब अपमान का नहीं, बल्कि सम्मान का प्रतीक बन चुका है। केंद्र और राज्य में एनडीए की डबल इंजन सरकार ने विकास को नई रफ्तार दी है। जनता से अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह करते हुए सीएम ने कहा, हमें एक और मौका दें, बिहार को देश के शीर्ष राज्यों में शामिल करेंगे।
Table of Contents
Bihar Elections: 2005 से अब तक का सफर: अपमान से सम्मान तक
वीडियो संदेश की शुरुआत में नीतीश कुमार ने 2005 के उस दौर को याद किया जब बिहार की स्थिति बेहद दयनीय थी। उन्होंने कहा, “जब हमने बागडोर संभाली, तब बिहारी कहलाना अपमान समझा जाता था। लोग बाहर जाने में शर्म महसूस करते थे। लेकिन आज बिहारी कहलाना गर्व की बात है।” सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने सबसे पहले विधि-व्यवस्था को दुरुस्त किया, जिससे अपराध पर अंकुश लगा और लोगों में सुरक्षा की भावना जागी। इसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, कृषि और रोजगार जैसे हर क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए गए।
Bihar Elections: महिलाओं का सशक्तिकरण: निर्भरता से स्वावलंबन तक
महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए नीतीश ने कहा, पहले की सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। हमने उन्हें इतना सशक्त बनाया कि आज वे किसी पर निर्भर नहीं हैं। उन्होंने पंचायती राज में 50% आरक्षण, जीविका समूह, साइकिल योजना और शराबबंदी जैसे कदमों का जिक्र किया। सीएम ने कहा कि आज बिहार की महिलाएं परिवार की जिम्मेदारी उठा रही हैं, बच्चों को पढ़ा रही हैं और समाज में नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने गर्व से कहा, यह बदलाव हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
Bihar Elections: हर वर्ग का विकास, परिवारवाद से परे
नीतीश कुमार ने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने समाज के हर तबके – दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, महादलित, अल्पसंख्यक – सभी के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, मैंने कभी अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया। मेरा परिवार बिहार की जनता है। सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने भेदभाव रहित विकास किया, जिससे गांव-गांव तक सड़क, बिजली और पानी पहुंचा। उन्होंने युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट, स्टार्टअप और रोजगार योजनाओं का भी जिक्र किया।
Bihar Elections: केंद्र का सहयोग, डबल इंजन की रफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का विशेष आभार जताते हुए नीतीश ने कहा, केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने से विकास की गति दोगुनी हो गई है। उन्होंने केंद्र से मिलने वाली योजनाओं – आयुष्मान भारत, उज्ज्वला, पीएम आवास, जल जीवन मिशन – का उदाहरण दिया। सीएम ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और पैकेज मिलने में भी केंद्र का पूरा सहयोग रहा। उन्होंने जोर देकर कहा, डबल इंजन सरकार ने बिहार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
Bihar Elections: जनता से सीधी अपील, भारी मतों से जिताएं
चुनावी अपील में नीतीश कुमार ने कहा, आपने 2005 से लगातार सेवा का मौका दिया। अब एक बार फिर एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने वादा किया कि अगले पांच सालों में बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल किया जाएगा। सीएम ने युवाओं, महिलाओं, किसानों और हर वर्ग से वोट की अपील की। उन्होंने कहा, यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है। हमें मिलकर नए, विकसित बिहार का निर्माण करना है।
मतदान का आग्रह: लोकतंत्र का पर्व
वीडियो के अंत में नीतीश ने सभी से 6 और 11 नवंबर को मतदान केंद्रों पर जरूर पहुंचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, लोकतंत्र का पर्व है, अपना वोट जरूर डालें। आपका एक वोट बिहार का भविष्य तय करेगा। सीएम ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान की अपील भी की।
यह भी पढ़ें:-
राहुल गांधी के ‘डांस’ वाले बयान पर BJP की चुनाव आयोग में शिकायत, माफी और प्रचार पर रोक की मांग
