Tata Motors: कार निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में अपनी कारों के नए—नए मॉडल लॉन्च करती हैं। टाटा मोटर्स भी कारों के नए मॉडल और नई कारों को समय—समय पर लॉन्च करती रहती है। कंपनी ने 2024 के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कई आईसीई और इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया है।
इससे अनुमान लगाया जा रहा हैं कि टाटा मोटर्स 2024 में भारत में कई नई कारों को लॉन्च कर सकती है| आइए जानते हैं कि टाटा कंपनी 2024 तक कौन-कौन सी कारों को बाजार में बिक्री के लिए उतार सकती है |
Table of Contents
पंच फेसलिफ्ट:
इस साल के अंत से पहले टाटा अपनी पंच फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है| बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन पंच EV से मिलता-जुलता हो सकता है| बात करें इसके फीचर्स की तो बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन में 85 हॉर्सपावर और 113 एनएम टॉर्क दे सकती है। इसमें रियर और फ्रंट फेसिया को अपडेट किया गया है। 5-स्पीड AMT और 5-स्पीड मैनुअल दो ट्रांसमिशन विकल्प भी दिए जा सकते हैं।
अल्ट्रोज़ रेसर:
ड्रामेटिक ग्रिल, रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक-आउट बोनट और स्लीक 16-इंच ड्यूल-टोन एलॉय व्हील जैसे कॉस्मेटिक अपग्रेडों के साथ अल्ट्रोज रेसर एडिशन को इसी साल पेश किया जा सकता है। साथ ही शानदार एक्सपीरियंस के लिए इंटीरियर में बेहतरीन टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले को भी शामिल किया गया है | 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल का पावरफुल इंजन भी दिया गया है।
टाटा कर्व ईवी:
टाटा मोटर्स ने अपनी शानदार कार टाटा कर्व ईवी को मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पेश किया गया था| टाटा कर्व ईवी, कर्व कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है और इसके एक आकर्षक कूप का डिजाइन दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी इसे जल्दी ही लॉन्च कर सकती है| इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 450-500 किलोमीटर होगी। हालाँकि कंपनी ने अभी तक बैटरी के स्पेसिफिकेशन पर कोई जानकरी नहीं दी है |
हैरियर ईवी:
हैरियर EV, ऑटो एक्सपो में अपने जलवे दिखाने के बाद जल्द ही बाजार में उतरने के लिए तैयार है | अनुमान है कि इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है | कंपनी ने इसे अपने Gen2 डिजाइन पर तैयार किया है | इसमें AWD सहित कई ड्राइव ऑप्शंस भी दिए गए हैं |
कर्व आईसीई:
कर्व ICE वेरिएंट में भी अपने ईवी मॉडल की तरह ही बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कर्व ICE वेरिएंट अपने कर्व ईवी कार लॉन्च होने के बाद मार्केट में बिक्री के लिए उतारी जाएगी | इसका 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल का इंजन, 122bhp और 225Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है|
इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT यूनिट दिया गया है| यह कार आधुनिक फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर के साथ आती है। अनुमान है कि पेट्रोल वेरिएंट के साथ-साथ एक डीजल वेरिएंट भी दिया जा सकता हैं|
इन कम्पनियों की कारें भी होंगी लॉन्च:
बता दें कि टाटा मोटर्स के अलावा कई बड़ी कार कंपनियां भी इस माह april में अपनी नई गाड़ियां भारतीय बाजार में उतार सकती हैं । इस महीने प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों में स्कोडा, मारुति, हुंडई, महिंद्रा और टोयोटा जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं, जो अपने नए वाहनों को पेश करेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार SUV, हैचबैक और सेडान श्रेणियों के वाहनों को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही सभी कार कंपनियां अपनी कार्स में बेहतरीन फीचर्स दे सकती हैं |