13.1 C
New Delhi
Monday, December 22, 2025
HomeऑटोRenault Duster: नए अवतार में लॉन्च होगी रेनो डस्टर, मिलेंगे ऐसे दमदार...

Renault Duster: नए अवतार में लॉन्च होगी रेनो डस्टर, मिलेंगे ऐसे दमदार फीचर्स, जानिए कब होगी लॉन्च

Renault Duster: मिड साइज SUV सेगमेंट में रेनो की डस्टर के सामने कोई कार टिकती नहीं थी। लेकिन 2022 तक कार मार्केट में बढ़ते कॉम्पटिशन और अन्य विकल्पों के आ जाने से इस कार की डिमांड कम होने लगी। डिमांड कम होने के बाद कंपनी ने इसे बंद कर दिया। अब रेनो की डस्टर एक बार फिर से मार्केट में धूम मचएगी लेकिन नए रंग रूप में। जी हां, रेना अपनी डस्टर कार को फिर से भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने न्यू डस्टर का एक एक टीजर भी जारी किया है। इससे इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं।

Renault Duster: रेनो की डस्टर कार तो आपको याद होगी। वर्ष 2012 में रेनो की डस्टर सबसे पॉपुलर कारों में से एक थी। भारतीय मार्केट में इसकी अच्छी डिमांड थी। मिड साइज SUV सेगमेंट में रेनो की डस्टर के सामने कोई कार टिकती नहीं थी। लेकिन 2022 तक कार मार्केट में बढ़ते कॉम्पटिशन और अन्य विकल्पों के आ जाने से इस कार की डिमांड कम होने लगी। डिमांड कम होने के बाद कंपनी ने इसे बंद कर दिया।

अब रेनो की डस्टर एक बार फिर से मार्केट में धूम मचाएगी लेकिन नए रंग रूप में। जी हां, रेनो अपनी डस्टर कार को फिर से भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने न्यू डस्टर का एक एक टीजर भी जारी किया है। इससे इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं।

कब लॉन्च होगी न्यू डस्टर:

रिपोर्ट्स के अनुसार रेनो की इस मिड साइज SUV न्यू डस्टर को भारत में वर्ष 2025 में लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी 2025 के मध्य तक इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर देगी। कंपनी द्वार जारी किए गए टीजर से पता चलता है कि न्यू जनरेशन रेनो डस्टर पिछनी डस्टर की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश, अच्छे लुक और बेहतर डिजाइन के साथ मार्केट में आएगी।

इतना ही नहीं न्यू जनरेशन रेनो डस्टर में इंजन भी नया होगा और बेहतर टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। यह लुक में पूरी तरह से SUV होगी। न्यू जनरेशन रेनो डस्टर के इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में कई शाददार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

2025 रेनो डस्टर में ऐसे होंगे फीचर्स:

न्यू जनरेशन रेनो डस्टर के एक्सटीरियर की बात करें तो पुरानी डस्टर की तुलना में नई डस्टर के एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। न्यू जनरेशन रेनो डस्टर का फ्रंट पूरी तरह से बदला हुआ मिलेगा। इसमें रेनो बैजिंग के साथ ग्रिल लगाई जाएंगी। इन कॉस्मेटिक चेंजेस के बाद भी इस कार का डायमेंशन काफी शानदार होगा। न्यू जनरेशन रेनो डस्टर की लंबाई 4343mm और व्हीलबेस 2657mm होगा। कंपनी इस कार को दो वेरिएंट 6 और 7 सीटर में लॉन्च करेगी।

ऐसा होगा इंटीरियर:

बात करें रेनो की न्यू जनरेशन डस्टर की तो यह कार में रोमानियाई कार डेसिया डस्टर जैसे फीचर्स ही देखने को मिलेंगे। हालांकि इन दोनों कारों के इंटीरियर में सिर्फ स्टीयरिंग व्हील का अंतर देखने को मिलेगा। बता दें हाई ट्रिम में एक एडवांस्ड 7-इंच वर्चुअल डैशबोर्ड दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम भी दिया है। यह मल्टीमीडिया फ्रंट पैनल से ऊपर उठता है। वहीं इसका टैबलेट और सेंटर कंसोल आकर्षक लगता है।

ऐसा होगा इंजन:

2025 रेना डस्टर कई प्रकार के इंजन ऑप्शन के साथ अलग-अलग वैरिएंट में आएगी। इसके एक वैरिएंट में एक तीन-सिलेंडर 1.0 TCe इंजन दिया जाएगा, जो 100 hp प्रदान करता है। यह इंजन गैसोलीन पर चलता है। इसके अलावा एक अन्य वैरिएंट 1.2 TCe गैसोलीन टर्बो 3 सिलेंडर इंजन के साथ आएगा, जो कि माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन होगा। यह इंजन 130 हॉर्स पावर जनरेट करेगा। वहीं इसके एक टॉप रेंज वैरिएंट में चार-सिलेंडर 1.6 इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। यह इंजन 140 hp का जनरेट करता है।

इन कारों से होगा मुकाबला:

बता दें कि 2025 न्यू जनरेशन डस्टर के 6-सीटर और 7-सीटर मॉडल का भारतीय बाजार में कई कारों से मुकाबला होगा, जिनमें हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, होंडा एलिवेट, सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस, एमजी एस्टर, हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 जैसी कारें शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
1kmh
0 %
Mon
20 °
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
24 °

Most Popular