10.1 C
New Delhi
Monday, January 26, 2026
HomeऑटोOLA Electric: इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही OLA,...

OLA Electric: इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही OLA, नाम होगा ‘राही’

OLA Electric: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हीकर निर्माता कंपनी OLA Electric जल्द ही अपना IPO लाने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी घोषणा की थी। अब OLA इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर यानी ऑटो-रिक्शा को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओला ने अपने इस तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन का नाम भी तय कर लिया है।

OLA Electric: देश में पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और कारें लॉन्च कर रही हैं। बता दें कि देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी OLA Electric जल्द ही अपना IPO लाने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी घोषणा की थी। अब OLA इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर यानी ऑटो-रिक्शा को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओला ने अपने इस तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन का नाम भी तय कर लिया है।

राही नाम से होगा लॉन्च:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OLA अपने इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को राही (Raahi) नाम से लॉन्च करेगा। साथ ही बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस तिपहिया वाहन को आगामी कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि OLA के इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की प्रतिस्पर्धा महिंद्रा ट्रियो, पियाजियो ऐप और बजाज आरई जैसे मॉडलों से होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी पिछले कुछ साल से अपने इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की योजना पर काम कर रही है।

बढ़ी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की डिमांड:

बता दें कि पिछले कुछ समय से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ी है। वहीं सरकार के वाहन पोर्टल के अनुसार, वर्ष 2023 में कुल 5,80,000 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। यह आंकड़ा साल 2022 के मुकाबले करीब 66 फीसदी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल देश में बेचे गए कुल तिपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी रही।

कीमत 2 लाख से 3.5 लाख तक:

इस वक्त बाजार में जो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के मॉडल बिक रहे हैं, उनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये से शुरू होकर 3.5 लाख रुपये तक है। ऐसे में अब देखना है कि OLA जो अपना इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च करेगी, उसकी कीमत क्या होगी। फिलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मार्केट पर ओला का बड़ा कब्जा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, OLA हर महीने करीब 30 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी ओला की है।

ओला बना रही सबसे बड़ी बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री:

इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री भी बना रही है। कंपनी का कहना है कि इस फैक्ट्री का काम पूरा हो जाने के बाद कंपनी यहीं पर अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर का निर्माण करेगी। बता दें कि कंपनी अपनी यह गीगाफैक्ट्री तमिलनाडु में बना रही है। इसमें हर वर्ष 10 गीगावाट-घंटे बैटरी सेल का उत्पादन करने की क्षमता होगी।

ओला के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज और लॉग9 मटेरियल भी बैटरी सेल का उत्पादन करने की प्लानिंग कर रही हैं। इससे सेल आयात पर भारत की निर्भरता को कम करने में मदद करेगा। बता दें कि भारत में फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले बैटरी सेल दूसरे देशों से मंगाए जा रहे हैं। जब सेल देश में ही बनने लगेंगे तो इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कमी भी आएगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
76 %
1.5kmh
17 %
Sun
14 °
Mon
22 °
Tue
21 °
Wed
19 °
Thu
22 °

Most Popular