Nissan Magnite: भारतीय कार मार्केट में सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी वजह से कार निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपनी नई कारें लॉन्च कर रही है। बता दें कि टाटा नेक्शन, किआ सोनेट ने हाल में अपनी कारों का फेसलिफ्ट अपडेट दिया है। इसके साथ ही स्कोडा भी इस सेगमेंट में अपनी कार लॉन्च करेगी। वहीं निसान भी भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने में लगा है।
इसी क्रम में निसान जल्द ही अपनी मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगा। हाल ही टेस्टिंग के दौरान निसान की इस गाड़ी को स्पॉट किया गया। बता दें कि निसान की मैग्नाइट सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट की कार है। ऐसे में इसके फेसलिफ्ट वर्जन का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी कारों से होगा।
Table of Contents
टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट:
हाल ही निसान की मैग्नाइट के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। हालांकि टेस्टिंग मॉडल को पूरी तरह से कवर किया हुआ था। इसके बावजूद इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मुख्य डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
हालांकि टेस्टिंग के दौरान निसान की इस कार में नए अलॉय व्हील्स देखे गए। इसके साथ ही कार को नया लुक देने के लिए इसके बंपर में कुछ बदलाव किए गए हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि निसान मैग्नाइट के फेसलिफ्ट में री डिजाइंड हेडलैम्प और नई टेल-लाइट भी मिल सकती है।
मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स:
मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि निसान की मैग्नाइट फेसलिफ्ट कार में कई नए फीचर्स मिल सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस कार में ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दे सकती है। बता दें कि निसान की मौजूदा मैग्नाइट में फिलहाल 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल (72hp) और टर्बो-पेट्रोल (100hp) इंजन दिया जा रहा है, जो कि फेसलिफ्ट वर्जन में भी बरकरार रखा जा सकता है।
कब होगी लॉन्च:
बता दें कि निसान ने अपनी मैग्नाइट के फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल इस कार की टेस्टिंग चल रही है। वहीं बताया जा रहा है कि निसान की मैग्ननाइट फेसलिफ्ट एसयूवी डेवलपमेंट के लास्ट स्टेज में है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट इसी साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। बता दें कि दिसंबर में निसान भारत में अपने चार साल पूरे कर लेगी।
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत:
बता दें कि निसान की मैग्नाइट एक किफायती सब-4-मीटर एसयूवी कार है। इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 6 लाख से शुरू है। इसकी कम कीमत ही इसकी खासियत है। ऐसे में माना जा रहा है कि निसान मैग्नाइट के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत भी इसके आसपास ही रखी जा सकती है। बता दें कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का मुकाबला इसी सेगमेंट की कुछ कारों से होगा, जिनमें मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन जैसी कारें शामिल हैं।
4 रेटिंग वाली कार है निसान मैग्नाइट:
बता दें कि निसान मैग्नाइट की कीमत कम होने से यह लोगों के बीच पॉपुलर है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी इसे 4 स्टार रेटिंग हासिल है। डिजाइन और फीचर लिस्ट को देखते हुए निसान मैग्नाइट सबसे कम कीमत पर उपलब्ध सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। निसान की मैग्नाइट फेसलिफ्ट में नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें 16-इंच के समान 195-सेक्शन वाले टायर मिलने की संभावना है।
इंजन पावरट्रेन:
वहीं निसान मैग्नाइट के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसके फेसलिफ्ट में इंजन यही रहने की संभावना है। बता दें कि निसान मैग्नाइट में कंपनी अभी 1.0L 3-सिलेंडर इंजन दे रही है। यह इंजन 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में टर्बोचार्ज्ड इंजन (99 bhp, 160 Nm, 5MT, CVT) भी दिए जाने की संभावना है।