Nissan Kicks SUV: जापानी कार निर्माता कंपनी Nissan ने पूरे विश्व में अपनी कारों की वजह से एक खास जगह बनाई है| निसान की सभी कार लोग काफी पसंद करते हैं। बता दे कि निसान कार के निर्माताओं ने हाल ही में अपनी निसान किक्स SUV का नया अवतार अनविल किया है| उन्होनें इस कार को Brooklyn के Barclyas सेंटर में हुए NCAA Men’s Basketball Tournament में प्रदर्शित किया था|
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी इस कार Nissan Kicks के नए अवतार का ऑफिशियल डेब्यू 28 मार्च से शुरू होने वाले न्यूयॉर्क मोटर शो 2024 में कर सकती है। कंपनी द्वारा Brooklyn में दिखाई गई इस कार की झलक से पता चलता है कि निसान किक्स SUV का आने वाला नया मॉडल अपने पुराने मॉडल की तुलना में आकार में अधिक- बड़ा है।
Table of Contents
अभी दो वर्जन में उपलब्ध है निसान किक्स:
निसान की इस कार में मित्सुबिशी एक्स-फोर्स SUV जो की इंडोनेशिया के साथ कई दूसरे बाजारों में भी बेची जाती है, की छोटी सी झलक भी दिखती है। बता दें कि अभी तक निसान किक्स मार्केट में मिलने वाली SUV के वर्ज़न के हिसाब से दो अलग-अलग वर्जन में उपलब्ध थी। दोनों वर्जन का एक्सटीरियर काफी समान था।
इनमें से एक वर्ज़न B0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड था, जिसे भारत में डस्टर और कैप्चर जैसे रेनो और निसान SUV के साथ शेयर किया गया था। वहीं इसका दूसरा वर्जन उत्तरी अमेरिका, आसियान रिजन और कुछ अन्य देशों जैसे बाजारों में बेचा गया था जो की V प्लेटफॉर्म पर बेस्ड था।
ऐसी होगी नई निसान किक्स SUV:
बता दें कि अब सेकेंड जनरेशन की नई निसान किक्स एसयूवी को सिंगल प्लेटफॉर्म पर बाजार में पेश किया जाएगा। अब यह SUV आसियान बाजार में बिकने वाली मित्सुबिशी की एक्सफोर्स SUV पर बेस्ड होगी। आइए जानते हैं कैसे होंगे इसके नए फीचर्स आइए जानते है इसके कुछ और फीचर्स के बारे में। कंपनी के मुताबिक आने वाली निसान न्यू किक्स SUV में पुरानी किक्स की तुलना में अधिक प्रीमियम कंटेंट मिलेगा।
इसका बॉडी पैनल जिनमें डोर, रूफ और कुछ अन्य चीजें शामिल हैं मित्सुबिशी की एक्सफोर्स SUV के जैसा होगा| कार के बाहरी हिस्सा में एक्सफॉर्स जैसे ग्लासहाउस, स्टाइलिश टैपरिंग रूफलाइन और DRL के साथ फुल एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। साथ ही 19 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं| न्यू किक्स की जारी की गईं तस्वीरों में मैट ब्लैक चंकी व्हीलस की झलक भी देखने को मिल रही है।
प्रीमियम लुक में होगा इंटीरियर:
बताया जा रहा है कि कार में जहां आगे की तरफ ग्रिल के चारों ओर हॉरिजेंटल LED को एक बड़े काले-फिनिश एरिया के साथ इंट्रीग्रेट किया गया है| वहीं पीछे की तरफ एक काले ट्रिम के साथ यूनिट आकार के LED टेललैंप्स भी दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार कार के इंटीरियर को पहले की तुलना में ज्यादा प्रीमियम लुक दिया गया है| कार के सेंटर में 12.3-इंच की एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी जाएगी। इसके साथ ही इसके डैशबोर्ड को एक्सफोर्स की तरह ही डबल लेयर्ड लुक दिया गया है|
इसके अलावा कार में मल्टी फंक्शनल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टच सेंसिटिव कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4 यूएसबी पोर्ट, वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को भी शामिल किया गया है। बता दें कि Mitsubishi एक्स्फोर्स से हटकर नई किक्स में हेडरेस्ट माउंटेड BOSE स्पीकर और पेनोरॉमिक सनरूफ भी दिए गए है। साथ ही निसान न्यू किक्स SUV में सेफ्टी के लिए इंटेलिजेंट क्रूज कंट्रोल स्टैंडर्ड के साथ निसान सेफ्टी शील्ड 360 ADAS सुइट, भी दिया गया है।