MG Motors: हमारे देश में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में अब दो नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने जा रही हैं। दरअसल, MG मोटर्स इंडिया और JSW ने एक वेंचर के लिए साझेदारी की घोषणा की है। इस वेंचर के तहत दोनों कंपनियां देश में हर 3 से 6 महीने में एक नई इलेक्ट्रिक करेंगी।
जॉइंट वेंचर घोषणा वाले इवेंट में MG मोटर्स ने अपनी दो नई आगामी इलेक्ट्रिक कारें MG4 और MG5 को भी पेश किया। बता दें कि MG मोटर्स अपनी इन दोनों कारों को पहले से विदेशों में बेच रही है। अब इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही इन कारों की लॉन्चिंग हो सकती है।
MG4 में है ऐसे फीचर्स:
बता दें कि MG मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार MG4 एक स्पोर्ट्स कार जैसी है। इसके फीचर्स की बात करें तो इस कार की लंबाई 4287mm है और चौड़ाई 1836mm है। अपने स्पोर्टी लुक और एयरोडायनामिक डिजाइन की वजह से यह कार काफी स्टाइलिश दिखती है। बता दें कि MG4 में स्लीक, स्वेप्टबैक हेडलैम्प्स आते हैं।
वहीं इसके फॉग लैंप बूमरैंग स्टाइल में दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्लैटेड लोअर ग्रिल और स्टाइलिश बोनट दिया गया है। इसके व्हील स्पोर्टी लुक में एलॉय लगाए गए हैं। कार के टेल लैंप तीर के आकार का रैपअराउंड है। इसके साथ ही इसके टेल लैंप में फुली-वाइड LED लाइट बार भी दिया गया है।
4 वेरिएंट में आती है MG4 कार:
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में MG4 कार 4 वेरिएंट में आती है। इस कार का टॉप मॉडल स्पेक MG4 EV ट्रॉफी 77-kWh बैटरी पैक से लैस है। MG4 का यह टॉप वेरिएंट 245 PS की अधिकतम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं इसकी स्पीड की बात करें तो यह कार 6.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
वहीं इसकी बैटरी 10.3 घंटों में 100% चार्ज हो जाती है। बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ 150kW का फास्ट चार्जर भी दिया जाता है। इस चार्जर की मदद से इसकी बैटरी सिर्फ 39 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, एक बार चार्ज करने के बाद यह कार 520Km तक चल सकती है।
कम्फर्टेबल कार है MG5:
बात करें MG मोटर्स की दूसरी कार MG5 की तो ये कार ज्यादा कम्फर्टेबल है। MG5 कार में कंपनी ने ट्रैपेजॉइडल हेडलैंप दिए हैं। वहीं इसके फॉग लैंप ट्राइंगुलर हैं। इसके लोअर ग्रिल स्लैटेड है। वहीं इस कार का बोनट क्लासिक लुक में हैं। इसके अलावा MG5 कार में थोड़ी ढलान वाली रूफ, फंग्शनल रूफ रेल्स दिए गए हैं। इस कार के टायर बड़े हैं और एलॉय व्हील हैं। इस कार का टेल लैंप, फ्रंट हेडलैंप जैसी डिजाइन वाले ही हैं। इसके अलवा इसमें ऐरो स्टाइल वाली LED लाइटिंग भी दी गई है।
दो वेरिएंट में आती है MG5:
बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में MG5 कार दो वेरिएंट में आती है। इसके दो मॉडल MG5 EV SE लॉन्ग रेंज और MG5 EV ट्रॉफी लॉन्ग रेंज में ग्लोबल मार्केट में बेचे जा रहे हैं। दोनों ही मॉडल में 61.1 किलोवाट बैटरी पैक पावर दिया गया है। कार के डायमेंशन की बात करें तो MG मोटर्स की इस कार की लंबाई 4600mm है और चौड़ाई 1818mm है। वहीं इसकी ऊंचाई 1543mm है।
MG5 की परफॉर्मेंस:
MG मोटर्स की MG5 कार के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह कार 156 PS का पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार के साथ 150 किलोवाट का रैपिड चार्जर दिया जाता है। इसकी मदद से आप मात्र 35 मिनट में इसे 80% तक चार्ज कर सकते हैं। इस कार का मॉडल SE लॉन्ग रेंज एक बार चार्ज करने पर करीब 402Km चलता है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट ट्रॉफी लॉन्ग रेंज सिंगल चार्ज में करीब 378 Km चलती है।