13.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeऑटोMG Hector: MG ने लॉन्च किया Hector SUV का ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन, जबरदस्त...

MG Hector: MG ने लॉन्च किया Hector SUV का ब्लैकस्ट्रॉम एडिशन, जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार लुक

MG Hector: एमजी मोटर ने आज 10 अप्रैल को भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर कार हेक्टर का ब्लैकस्ट्रॉम संस्करण लॉन्च किया है। कंपनी पहले से ही एमजी एस्टर और एमजी ग्लॉस्टर के ब्लैकस्टॉर्म संस्करणों को बेच रही है। बात करें एमजी हेक्टर ब्लैकस्ट्रॉम संस्करण के फीचर्स की तो कंपनी की इस कार के केबिन के चारों ओर लाल रंग का एक्सेंट होगा।

MG Hector: अगर आप निकट भविष्य में कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, एमजी मोटर ने आज 10 अप्रैल को भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर कार हेक्टर का ब्लैकस्ट्रॉम संस्करण लॉन्च किया है। कंपनी पहले से ही एमजी एस्टर और एमजी ग्लॉस्टर के ब्लैकस्टॉर्म संस्करणों को बेच रही है।

बात करें एमजी हेक्टर ब्लैकस्ट्रॉम संस्करण के फीचर्स की तो कंपनी की इस कार के केबिन के चारों ओर लाल रंग का एक्सेंट होगा। साथ ही कार में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, ब्लैक-आउट ग्रिल, रेड एक्सेंट वाले ब्लैक कलर अपहोलस्ट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और पैनोरमिक सनरूफ हैं।

पिछले वर्ष लॉन्च की गई थी ब्लैकस्टॉर्म:

पिछले साल एमजी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे महंगी एसयूवी ग्लॉस्टर का नया संस्करण ब्लैकस्टॉर्म लॉन्च किया था। तब ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की एक्स शोरूम कीमत 40.29 लाख रुपये थी। अब इसके नए मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसमें ज्यादातर बदलाव कॉस्मैटिक में किए हैं।

लेकिन कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं और इसे फिर से बनाया है। नया एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म, स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में दिखने में बहुत प्रभावशाली है और इस पर दिया गया लाल एक्सेंट बहुत आकर्षक लगता है।

कार का पावरट्रेन:

बात करें इस कार के पावरट्रेन की तो एमजी हेक्टर, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से अलग है। एमजी हेक्टर ने पावरट्रेन के लिए कार में दो इंजन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके एक वैरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो कि 143bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। इनमें लेवल 1 एडीएएस सहित 30 से अधिक सुविधाएँ दी गई हैं। कुल मिलाकर, एमजी हेक्टर यह एक अच्छी प्रीमियम एसयूवी है, जिसके केबिन में बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। एमजी ग्लॉस्टर सस्ती है और ग्राहकों को इसमें बहुत फीचर्स मिल रहे हैं।

कार की कीमत:

एमजी हेक्टर एक पांच सीटर एसयूवी कार है। इसके इंटीरियर पर नजर डालें तो एमजी हेक्टर के केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। इसके साथ ही 7-इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलता है। इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और एक-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं।

बात करें इसके सेफ्टी फीचस की तो इस कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है। एमजी हेक्टर की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम 13.99 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 21.90 लाख रुपये है।

स्टैंडर्ड से ब्लैकस्टॉर्म कितनी अलग:

एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म में कई स्पोर्टी एलिमेंट शामिल हैं, जिसमें लाल एक्सेंट शामिल है। एसयूवी के ग्लॉस्टर और इंटरनेट इन्साइड एंबलेम को मेटल ब्लैक और मेटल ऐश रंगों से सजाया गया है। ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की ब्लैक थीम को शानदार बनाने में रूफरेल्स, स्मोक्ड ब्लैक थीम का इंटीरियर बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, कार का केबिन भी इसी थीम पर बनाया गया है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील, हेडलैंप्स, कैलिपर्स और पिछले बंपर पर लाल एक्सेंट लगाया गया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
94 %
1.5kmh
0 %
Tue
20 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °

Most Popular