Mahindra EV car: भारतीय ग्राहकों में इलेक्ट्रिक कारों की मांग पिछले कुछ सालों से काफी बढ़ गई है। हालाँकि टाटा मोटर्स अभी भी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। आंकड़ो के अनुसार भारत में कुल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में टाटा मोटर्स का 75 प्रतिशत से भी अधिक की हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स की पंच EV तथा नेक्सन EV ग्राहकों की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार हैं।
टाटा की इन इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए भारतीय कार निर्माता महिंद्रा भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार XUV300 EV को जल्द ही पेश करने की तैयारी कर रहा है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक कार इसी साल 2024 में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होने की सम्भावना है। आइए आपको बताते है कि कैसी होगी महिंद्रा की आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार।
Table of Contents
ऐसा हो सकता है कार का इंटीरियर:
कार के इंटीरियर बड़ा शानदार होगा। इसमें एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल क्लस्टर, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, अतिरिक्त उत्तम सरफेस ट्रिम्स, ऑटोमैटिक AC और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। महिंद्रा की इस अपकमिंग कार को सिंगल चार्जिंग पर 350 से 400 किमी तक चलाया जा सकेगा। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 14.5 लाख रुपये से टॉप मॉडल की कीमत 17.5 लाख रुपये तक हो सकती है।
नेक्सन और पंच EV से होगा मुकाबला:
नए महिंद्रा XUV300 EV का मुकाबला टाटा कंपनी द्वारा हाल ही लॉन्च किए गए टाटा पंच EV और टाटा नेक्सन EV के साथ होगा। यह अपकमिंग कार टाटा की EV कारों के बेस और मिड-लेवल वेरिएंट को टक्कर देगी। महिंद्रा XUV300 EV के नए डिज़ाइन में एक चार्जिंग पोर्ट, डुअल-पार्ट फ्रंट ग्रिल और नए अलॉय व्हील शामिल हो सकते हैं।
साथ ही कार के बाहर नए एलईडी डीआरएल सिग्नेचर, बिल्कुल नए बंपर, बड़े एयर इनलेट्स, C-साइज एलईडी टेल लैंप और लाइट बार से जुड़े एलईडी नंबर प्लेट भी इस कार की शोभा बढ़ाएंगे।
XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन भी होगा लॉन्च:
बता दें कि मार्केट मे महिंद्रा की एक्सयूवी 300 सब-कॉम्पैक्ट की काफी डिमांड है। ऐसे में कंपनी जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने जा रही है। कम्पनी इस नए मॉडल में कई तरह के नए अपडेट्स को शामिल कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, XUV 300 में मिड-लाइफ अपडेट को शामिल किया जा सकता है। कम्पनी ने मौजूदा मॉडल को बनाने पर रोक लगाने से लेकर इसकी कोई भी नई बुकिंग लेना भी पूरी तरह से बंद कर दिया है, ताकि वह अपने इस नवीन सेगमेंट की मार्केट में एक पॉपुलर और मजबूत जगह बनाने में सक्षम हो सके।