17.1 C
New Delhi
Friday, January 16, 2026
Homeऑटोमैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लांच हुआ Kia Seltos diesel का वेरिएंट, कीमत...

मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लांच हुआ Kia Seltos diesel का वेरिएंट, कीमत समेत जानें सारी खासियत 

Kia Seltos Diesel: दक्षिण कोरियाई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने KIA ने भारत में अपनी सबसे डिमांडिंग एसयूवी Kia Seltos diesel को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लांच कर दिया है.

kia seltos diesel: दक्षिण कोरियाई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने KIA ने भारत में अपनी सबसे डिमांडिंग एसयूवी Kia Seltos diesel को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लांच कर दिया है. नए डीजल-मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ, सेल्टोस अब चयनित इंजन के आधार पर मैनुअल, आईएमटी, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, सीवीटी ऑटोमेटिक (आईवीटी) और डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में मौजूद है. बता दें कि साल 2023 में लांच हुई सेल्टोस में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं था. 

12 लाख रुपए शुरुआती कीमत

Kia Seltos diesel 12 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ अब 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. इसके वेरिएंट की बात करें तो,  HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ हैं। टॉप डीजल मैनुअल वेरिएंट की प्राइज एक्स शोरूम 18.28 लाख रुपये है। जीटी लाइन और एक्स लाइन वेरिएंट में केवल 1.5-लीटर डीजल  के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता रहेगा। 

फीचर्स में नहीं किया गया कोई बदलाव

बता दें कि सेल्टोस डीजल-एमटी समान 116hp, 1.5-लीटर इंजन के साथ आता है जो हुंडई की क्रेटा में भी देखने को मिलता है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो, सेल्टोस डीजल-एमटी में ऑटोमैटिक वेरिएंट वाली सारी सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें एक 360-डिग्री कैमरा, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले,पैनोरमिक सनरूफ, एक ADAS बंडल, छह एयरबैग, दो 10.25-इंच स्क्रीन और एक बोस-ट्यून 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
51 %
1kmh
20 %
Fri
18 °
Sat
24 °
Sun
24 °
Mon
25 °
Tue
25 °

Most Popular