26.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeऑटोCar AC tips: गर्मी में बढ़ जाएगी कार के AC की कूलिंग,...

Car AC tips: गर्मी में बढ़ जाएगी कार के AC की कूलिंग, जल्द ठंडा हो जाएगा केबिन, आजमाएं ये 6 टिप्स

Car AC tips: गर्मी में कई बार कार का एसी सही से काम नहीं करता। कई बार एसी हाई पर होने के बावजूद इतनी कूलिंग नहीं हो पाती। इससे कार का केबिन ठंडा नहीं हो पाता। ऐसे में अगर आपकी कार का ऐसी भी केबिन को सही ढंग से ठंडा नहीं कर पा रहा है तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स के जरिए आप अपनी कार के एसी की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इससे आपकी कार का केबिन अच्छे से और जल्दी ठंडा हो जाएगा।

Car AC tips: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। गर्मियों के मौसम में कहीं भी जाने के लिए कार सबसे बेहतर रहती है क्योंकि कार में एयर कंडिशनर होने की वजह से गर्मी में सफर आराम से कट जाता है। बता दें कि गर्मी में बिना एसी के सफर करना किसी सजा की तरह होती है। आजकल ज्यादातर घरों में कार होती है और परिवार को जब भी कहीं जाना होता है तो उसमें सफर करते हैं।

लेकिन गर्मी में कई बार कार का एसी सही से काम नहीं करता। कई बार एसी हाई पर होने के बावजूद इतनी कूलिंग नहीं हो पाती। इससे कार का केबिन ठंडा नहीं हो पाता। ऐसे में अगर आपकी कार का ऐसी भी केबिन को सही ढंग से ठंडा नहीं कर पा रहा है तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स के जरिए आप अपनी कार के एसी की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इससे आपकी कार का केबिन अच्छे से और जल्दी ठंडा हो जाएगा।

कार में AC चलाने से पहले करें ये काम:

आपने देखा होगा कि लोग अक्सर कार में बैठने के बाद उसे स्टार्ट करते ही AC चालू कर देते हैं। लेकिन आपको यह गलती नहीं करनी है। जब भी आप कार में बैठे तो उसे स्टार्ट करने के बाद सबसे पहले कार के शीशे थोड़े—थोड़े नीचे कर लें। इससे कार के केबिन में मौजूद गर्म हवा बाहर निकल जाएगी।

अगर आपकी कार ज्यादा गर्म हो रही है तो आप कार के फैन को चलाकर हवा को जल्दी बाहर निकाल सकते हैं। कार में से गर्म हवा को बाहर निकालने के बाद ही कार में AC ऑन करें। इससे आपकी कार में कूलिंग तेजी से होगी और एसी ज्यादा ठंडक देगा।

रिसर्कुलेशन मोड:

जब आप कार में से गर्म हवा बाहर निकाल दें और उसके बाद कार का एसी चालू कर दें तो कार में एक बटन होता है उसे आपको ऑन करना है। दरअसल, कार के AC पैनल में एक रिसर्कुलेश का बटन होता है। ऐसे में कार में एसी ऑन करने के बाद रिसर्कुलेश वाले बटन को ऑन करने से ठंडी हवा पूरे केबिन में बहने लगेगी। इससे कार मेे पीछे की सीट पर बैठे लोगों को भी ठंडी हवा मिलने लगती है।

शीशे अच्छे से बंद करें:

कार में ठंडक बनी रहे इसके लिए ध्यान रखें कार में AC ऑन करने के बाद कार के सभी दरवाजे सही तरीके से बंद हों। इसके साथ ही ध्यान रखें कि कार की खिड़कियों के सभी शीशे पूरी तरह से बंद हों। अगर कार का कोई भी शीशा हल्का सा भी खुला रह गया तो एसी की ठंडी हवा कार से बाहर जाती रहेगी और कार में कूलिंग कम होगी। वहीं अगर शीशे अच्छी तरह से बंद होंगे तो केबिन तेजी में कूल होता है। इसके साथ ही कार में लंबे समय तक ठंडक बनी रहती है।

कार को तेज धूप में खड़ी ना करें:

बता दें कि गर्मियों में कार को तेज धूप में खड़ा करने से कार के एसी की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही तेज धूप से कार का रंग भी खराब होता है। ऐसे में अगर आपकी कार तेज धूप में खड़ी है तो कार का AC चलाने पर केबिन ठंडा होने में ज्यादा समय लगेगा। ऐसे में कोशिश करें कि आपकी कार को तेज धूप में पार्क करने की बजाय किसी ऐसी जगह पार्क करें जहां छाया हो।

कराएं एसी की सर्विसिंग:

जिस तरह से हमारे घर के AC को सर्विसिंग की जरूरत होती है। उसी तरह से कार का AC भी सर्विस मांगता है। ऐसे में अगर आप समय पर कार के एसी की सर्विस कराते रहेंगे तो आपको गर्मियों में कार के एसी से अच्छी कूलिंग मिलेगी। बता दें के AC का इस्तेमाल भी कम समय के लिए होता है। वहीं कार के एसी में धूल-मिट्टी भी जाती रहती है। ऐसे में कम से कम गर्मियों से पहले एक बार कार के एसी की सर्विस जरूर कराएं।

साफ रखें फिल्टर्स को:

बता दें कि ज्यादातर मामलों में कार के AC की कूलिंग फिल्टर्स की वजह से प्रभावित होती है। कार के एसी फिल्टर्स में कचरा या धूल जमा हो जाने की वजह से AC बेहतर कूलिंग नहीं दे पाता। इसकी वजह से ईधन की खपत भी ज्यादा होती है। एक्सपर्ट्स भी सलाह देते हैं कि समय-समय पर कार के फिल्टर्स साफ कराते रहना चाहिए। इससे बेहतर कूलिंग मिलेगी और ईधन की खपत भी कम होगी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
73 %
1.5kmh
0 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular