Bajaj: बजाज ऑटो देश की सबसे बड़ी बाइक उत्पादक कंपनी है| अब बजाज ने 10 अप्रैल, 2024 को भारत में अपनी एक नयी बाइक Bajaj Pulsar N250 को लॉन्च कर दिया है| भारतीय बाजार में ये नई बाइक नए डिजाइन और कुछ पहले से अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश की गई है। कंपनी ने Pulsar N250 के इस अपडेटेड वर्जन की कीमत 1.51 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की है जो कि पुरानी Pulsar N250 से 800 रुपए महंगी है।
Table of Contents
Bajaj Pulsar N250 2024-क्या है नया:
नई बजाज पल्सर N250 के दोनों तरफ डीआरएल के साथ सिंगल हेडला इट डिजाइन दी गई है इसलिए डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। मोटरसाइकिल का मस्कुलर टैंक डिज़ाइन, अंडरबेली फेयरिंग और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट को पहले की ही तरह रखा गया है। हालाँकि हार्डवेयर के मामले में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
नई पल्सर में दोनों तरफ ABS डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही बाइक के रियर में मोनोशॉक लगाया गया है और 17 इंच के पहिए भी दिए गए हैं| पुरानी बाइक के पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स की जगह USD फोर्क्स दिए गये हैं |
Bajaj Pulsar N250 2024: फीचर्स अपडेट:
नई पल्सर एन250 में ऑफ-रोड, रोड और रेन एबीएस मोड हैं। N250 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी है, जो इस श्रेणी की पहली मोटरसाइकिल है, जो केवल ऑफ-रोड मोड में बंद हो सकता है। 2024 में बजाज पल्सर N250 में एक नया डिजिटल डैशबोर्ड और एक एलसीडी यूनिट शामिल किया गया है, जो फोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है| साथ ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिया गया है।
2024 Bajaj Pulsar N250 का इंजन:
2024 बजाज पल्सर एन250 में 24 बीएचपी और 21.5 एनएम का पीक टॉर्क देने वाला 249cc का एक-सिलेंडर इंजन दिया गया है। साथ ही इंजन में स्लिप और असिस्ट क्लच के जरिए पांच स्पीड गियरबॉक्स को भी शामिल किया गया है।
LED DRL और Twin LED प्रोजेक्टर हेडलैंप में बदलाव:
पल्सर N250 में कुछ मेजर चेंज किए गए हैं। साथ ही, फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम में भी बदलाव किया गया है। N250 में दोहरी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी डीआरएल को भी शामिल किया गया है। पल्सर N250 नए ग्राफिक्स के साथ ग्लॉसी रेसिंग रेड, ब्रोकलिन ब्लैक और पर्ल मेटैलिक व्हाइट तीन रंगों में उपलब्ध है| अनुमान है कि पल्सर N250 सुजुकी जिक्सर 250, KTM ड्यूक 250 और TVS अपाचे RTR 200 4V जैसी बाइक्स से मुकाबला कर सकती है |