25.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeऑटोBajaj Auto: Bajaj Auto लॉन्च करने जा रहा 400 सीसी की दमदार...

Bajaj Auto: Bajaj Auto लॉन्च करने जा रहा 400 सीसी की दमदार पल्सर बाइक, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Bajaj Auto: माना जा रहा है कि बजाज पल्सर एनएस400 400 सीसी मोटरसाइकिलों में से एक हो सकती है, जो हार्ली डेविडसन एक्स 440 और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 जैसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों से मुकाबला करेगी।

Bajaj Auto: Bajaj की बाइक्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। बजाज समय समय पर अपनी बाइक्स के नए मॉडल लॉन्च करती रहती है। Bajaj Auto की पल्सर सीरीज युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं। अब Bajaj Auto अपनी इस सीरीज के तहत एक और दमदार बाइक जल्द ही लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले महीने की तीसरी तारीख को Bajaj Auto अपना सबसे आकर्षक उत्पाद भारत में लॉन्च करने जा रहा है।

पल्सर एनएस400, बजाज की पल्सर सीरीज की सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकल, 3 मई को लॉन्च हो सकता है। माना जाता है कि बजाज पल्सर एनएस400, 400 सीसी मोटरसाइकिलों में से एक हो सकती है, जो हार्ली डेविडसन एक्स 440 और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 जैसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों से मुकाबला करेगी। चलिए, जानते हैं Bajaj Auto की आगामी पल्सर एनएस400 के फीचर्स के बारे में।

शक्तिशाली इंजन:

रिपोर्ट्स की मानें तो बजाज ऑटो की आगामी सबसे पावरफुल बाइक पल्सर NS400 में 373 सीसी का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक DTS-Fi इंजन दिया जा सकता है, जो लगभग 40 बीएचपी की पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखत है।

इसके साथ ही पल्सर की इस बाइक के इंजन में स्लिप असिस्ट क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स शामिल होगा। वहीं बात करें इस बाइक की माइलेज की तो Bajaj NSX400 की माइलेज 47 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है।

लुक्स और स्पेसिफिकेशन:

बजाज की यह आगामी बाइक लुक्स के मामले में पीछे नहीं होगी। यह बाइक दिखने में बहुत आकर्षक होगी। बाज्ज पल्सर एनएस400 के संभावित स्पेसिफिकेशंस और लुक-फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें एलईडी हेडलाइट दी जाएगी। एलईडी में ही टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स होंगे। इस बाइक में स्प्लिट सीट मिल सकती है।

इसके साथ ही स्प्लिट ग्रैब रेल दिया जाएगा। बात करें इस बाइक के ब्रकिंग सिस्टम की तो बजाज की इस आगामी पल्सर बाइक में ग्राहकों को दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसा फीचर भी मिलेगा। वहीं इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और गियर इंडिकेट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

इतनी हो सकती है कीमत:

आपको बता दें कि बजाज की शानदार बाइक की प्रारंभिक कीमत लगभग दो लाख रुपये हो सकती है। बजाज ऑटो ने 125 सीसी से 250 सीसी तक की पल्सर सीरीज की बाइकों को भारतीय बाजार में बेहतरीन विकल्प देने के बाद अब 400 सीसी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी में है, और इससे पल्सर एनएस400 कैसा प्रतिक्रिया देगा,

यह तो बाद में ही पता चलेगा। फिलहाल, बजाज डोमिनार 400, 400 सीसी सेगमेंट में है। माना जा रहा है कि बजाज ऑटो अपने उचित मूल्य के कारण 400 सीसी सेगमेंट में सक्सेसफुल हो सकता है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
38 %
1kmh
0 %
Fri
26 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular