Ather Rizta: बेंगलुरु बेस्ड EV मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी के Co-founder और CEO तरुण मेहता ने कुछ समय पहले इस बात की पुष्टि की थी कि वे भारतीय बाजार में जल्दी ही एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एथर एनर्जी के लेटेस्ट और न्यू फ्लैगशिप फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Ather Rizta) को इस माह April में लॉन्च किया जाएगा|
कंपनी के मुताबिक कंपनी के कम्युनिटी डे पर इसे लॉन्च किया जाएगा| बता दें कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले ही भारतीय सड़कों पर ब्लैक और व्हाइट कैमोफ्लैग के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। रिज्टा के फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी कई डिटेल पहले ही लीक हो चुकी हैं। इसके डिज़ाइन से ये साफ है कि अपनी लॉन्चिंग के पहले ही दिन से ये कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक मॉडल पर भारी पड़ेगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक डिज़ाइन के मामलें में इसकी सीधी टक्कर होंडा एक्टिवा से हो सकती हैं |
Table of Contents
Ather Rizta का डिजाइन और फीचर्स:
बता दें कि कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान इस एथर एनर्जी के इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ फीचर्स लीक हो गए थे| अब हाल ही में इस दमदार स्कूटर की फोटोज़ भी सामने आ गई हैं| इन फोटोज में रिज्टा के साइड प्रोफाइल के चित्र से इसके डिज़ाइन से पूरी तरह से पर्दा उठ गया है|
बता दें कि इन फोटो को लीक डिजाइन के रेंडर के आधार पर तैयार किया गया है। फोटोज़ में देखने से लगा रहा है कि इसमें सामने एप्रन की तरफ बड़ी LED लाइट दी गई है| अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि एक LED लाइट के फेस की तरफ भी हो सकती है। सेफ्टी के लिए डिस्क प्लेट वाले दोनों सिरों पर एलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस भी बेहतर दिखाई दे रहा है।
6 रंग में होग लॉन्च:
इस स्कूटर की सीट दो लोगों के लिए बनाई गई है। परन्तु खास बात यह है कि यह एक बड़ी सीट के साथ आएगा जो सेगमेंट में सबसे बड़ी होगी। सीट में पीछे का हिस्सा उठा हुआ है। साथ ही में फ्लैट फ्लोरबोर्ड और हुक भी दिया गया है| एक लेडी फुटरेस्ट के साथ-साथ पीछे की तरफ राउंड शेप में एलईडी बल्ब भी दिया गया है| यह इलेक्ट्रिक मॉडल छह रंग ग्रे, सिल्वर, ग्रीन, रेड, ब्लैक और व्हाइट ऑप्शन में available हैं |
ऐसे होंगे अन्य फीचर्स:
रिपोर्ट्स के अनुसार, Ather Rizta में फुल एलईडी लाइटिंग के अलावा फुली डिजिटल स्क्रीन भी मिलेगी। इसके अलावा इसमें ग्राहकों को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और राइड मोड भी मिलेगा। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील दिए जाएंगे जो रियर ग्रैब रेल के साथ आएंगे।
बताया जा रहा है कि इस स्कूटर के ज्यादातर फीचर्स फैमिली को ध्यान में रखकर दिए जाएंगे। वहीं सिंगल चार्ज में यह स्कूटर कितनी रेंज देगा इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान लगया जा रहा है कि यह स्कूटर 150Km से ऊपर की रेंज दे सकता है।
इतनी हो सकती है कीमत:
बात करें एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.25 से 1.45 लाख रुपए के बीच होने की संभावपना है। इस फैमिली स्कूटर में डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनो-शॉक यूनिट मिल सकती है। यह स्कूटर दमदार बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि एथर का यह स्कूटर मौजूदा 450X स्कूटरों की तुलना में ज्यादा टॉप स्पीड और रेंज वाला होगा। भारतीय मार्केट में एथर के रिज्टा स्कूटर का मुकाबला TVS आईक्यूब, बजाज चेतक और ओला के S1 X+ स्कूटर से हो सकता है।