17.1 C
New Delhi
Saturday, December 13, 2025
HomeऑटोAston Martin: भारत में लॉन्च हुई Aston Martin की New Vantage सुपरकार,...

Aston Martin: भारत में लॉन्च हुई Aston Martin की New Vantage सुपरकार, जानिए इसकी कीमत और खासियत

Aston Martin: Aston Martin की यह स्पोर्ट कार आकर्षक डिजाइन के साथ शक्तिशाली इंजन से भी लैस है। यह कार अपने पहले वाले मॉडल की तुलना में पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है। कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट कार में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

Aston Martin: भारतीय बाजार में ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता एस्टन मार्टिन ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई Aston Martin Vantage स्पोर्ट कार को लॉन्च किया है। Aston Martin की यह स्पोर्ट कार आकर्षक डिजाइन के साथ शक्तिशाली इंजन से भी लैस है।

इस स्पोर्ट की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 3.99 करोड़ रुपये है। Aston Martin कंपनी की यह कार अपने पहले वाले मॉडल की तुलना में पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है। कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट कार में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

नई Aston Martin Vantage क्या है खास:

आपको नई Vantage के आकार और डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इस स्पार्ट कार में फ्रंट ग्रिल और नया बंपर दिया है। इसके अलावा इस कार में चौड़े रेडिएटर ग्रिल स्टैंडर्ड एलईडी हेडलाइट के साथ इसके फ्रंट लुक को पहले से बेहतर बनाया है। इस कार में कंपनी ने 21 इंच का व्हील दिया है, जो मिशेलिन टायर्स से लैस है। कार के पिछले हिस्से में भी कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

इंटीरियर:

कंपनी ने अपनी इस कार के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए हैं। कंपनी ने इसके केबिन को शानदार और प्रीमियम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें ग्राहकों को DB12 की तरह मॉडिफिकेशन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही पहले की तरह इसमें 10.27 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम देखा जा सकता है। इस कार में बॉवर्स एंड विल्किंस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। लाइटवेट कार्बन फाइबर सामग्री भी लैदर सीट भी केबिन को बेहतर लुक देती है।

पावर और परफॉर्मेंस:

इस स्पोर्ट कार के इंजन कम्पार्टमेंट में सबसे बड़ा बदलाव गया गया है। इस स्पोर्ट कार में AMG से लिया गया नया 4.0 लीटर का V8 इंजन दिया गया है। जो 155PS की अतिरिक्त पावर और 115Nm का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। कम्पनी का कहना है कि इस इंजन का पावर आउटपुट पिछले मॉडल की तुलना में 30 प्रतिशत और टॉर्क लगभग 15 प्रतिशत बढ़ा है। अब इन इंजनों में 665PS की पावर और 800Nm का टॉर्क है। इतना शक्तिशाली इंजन निश्चित रूप से कार को रफ्तार देगा।

स्पीड:

बात करें नई वैंटेज की स्पीड की तो कंपनी के अनुसार, यह कार मात्र 3.4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं 32 किलोमीटर प्रति घंटे तक इसकी टॉप स्‍पीड जाती है। कंपनी ने इसके चेसिस और पावरट्रेन को शानदार ड्राइवर इंगेजमेंट देने के लिए इसे संजीदगी से ट्यून किया गया है। इसके लिए कंपनी ने इसमें 50:50 का परफेक्‍ट वेट डिस्‍ट्रीब्‍यूशन दिया है।

अधिकारियों ने कार के बारे में कही यह बात:

वहीं एस्टन मार्टिन के सीईओ एमेडियो फेलिसा ने कहा कि दुनिया में भारी परिवर्तन के इस दौर में कंपनी हाई परफार्मेंस वाली कारों की दुनिया में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में किसी भी ब्रांड को मशहूर बना रखने के लिए कार में उन खूबियों को भी अपया जो ब्रांड को बनाए रखे।

उन्होंने बताया कि वैंटेज के नए मॉडल में कंपनी ने हाई परफॉर्मेंस के प्रति सच्‍ची प्रतिबद्धता का ध्यान रखा है। उन्होंंने बताया कि वैंटेज का नया मॉडल पूरी तरह से संतुलित फ्रंट-इंजन रियर-ड्राइव चेसिस के लिए नवीनतम तकनीकों से लैस है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
77 %
2.1kmh
40 %
Sat
21 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular