13.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeऑटोUltraviolette: जल्द लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Ultraviolette: जल्द लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Ultraviolette: भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी अल्ट्रावाॅयलेट इसी माह अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को 24 अप्रैल को लॉन्च करेगी। बता दें कि अल्ट्रावाॅयलेट की मौजूदा इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावाॅयलेट F77 बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

Ultraviolette: भारतीय मार्केट में पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। टू व्हीलर्स निर्माता कंपनियां भी भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च कर रही हैं। अब भारतीय टू व्हीलर मार्केट में एक शानदार बाइक लॉन्च होने वाली है, जो कि एक इलेक्ट्रिक बाइक होगी। दरअसल, भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी अल्ट्रावाॅयलेट इसी माह अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है।

बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को 24 अप्रैल को लॉन्च करेगी। बता दें कि अल्ट्रावाॅयलेट की मौजूदा इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावाॅयलेट F77 बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अब कंपनी एक और बाइक भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है।

बेंगलुरु में होगी मैन्युफैक्चरिंग:

अल्ट्रावॉयलेट कंपनी की F77 इलेक्ट्रिक बाइक काफी लोकप्रिय हो रही है और यह बाइक पॉपुलर बाइक केटीएम को सीधी टक्कर दे रही है। अब अल्ट्रावॉयलेट F77 का नेक्स्ट मॉडल इससे भी एक कदम आगे होगा। बताया जा रहा है कि अल्ट्रावॉयलेट की नई इलेक्ट्रिक बाइक की मैन्युफैक्चरिंग बेंगलुरु स्थित कंपनी की फैसिलिटी में ही की गयी है। सूत्रों के अनुसार कंपनी की आगामी बाइक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स के बीच सबसे अधिक रेंज देने वाली बाइक होगी।

हाल ही अल्ट्रावॉयलेट ने अपनी वेबसाइट पर आगामी बाईक के लिए एक पोस्ट किया था, जिसमें एक इनविटेशन में यह कहा गया है कि अल्ट्रावाॅयलेट प्रदर्शन के अगले चैप्टर में कदम रख रही है। इसके साथ ही इस पोस्ट में कंपनी ने अपनी आगामी बाईक से जुड़ी कुछ खूबियों के बारे में भी बताया है। आइए जानते हैं क्या हैं जल्द ही लांच होने वाले इस अल्ट्रावॉयलेट बाइक के न्यू मॉडल की खूबियां।

न्यू Ultraviolette बाइक का बैटरी पैक:

बताया जा रहा है कि अल्ट्रावाॅयलेट कंपनी नई बाइक में अपनी मौजूदा बाइक से ज्यादा पावरफुल बैटारी पैक देगी। फिलहाल कंपनी मौजूदा मॉडल अल्ट्रावाॅयलेट F77 में 10.3kWh का बैटरी पैक और 27kW की मोटर दे रही है। कंपनी की मौजूदा बाइक 140 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

वहीं अल्ट्रावाॅयलेट F77 सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर तक की रेंज देती है। हालांकि कंपनी ने अपनी आगामी बाईक के बैटरी पैक से जुड़ी जानकारियां शेयर नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी की नई बाइक पिछली बाइक से ज्यादा दमदार और ज्यादा रेंज देने वाली होगी।

न्यू अल्ट्रावॉयलेट बाइक का डिजाइन:

बात करें अल्ट्रावॉयलेट की आगामी इलेक्ट्रिक बाइक के लुक और डिजाइन की तो प्राप्त जानकारियों के अनुसार, अल्ट्रावॉयलेट की नई इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन स्पोर्टी लुक में आ सकता है। माना जा रहा है कि इस बाइक का डिजाइन बहुत हद तक F77 जैसा ही होगा। इस इलेक्ट्रिक बाईक में GPS दिया हुआ है।

इसके साथ ही इसमें 5.0-इंच का कलर्ड TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्राइएंगल हेडलाइट और LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक भी मिलता है। इस बाईक में सिंगल-पीस सीट के अलावा नया कलरवे और डाउनफोर्स जनरेटिंग विंग्स जैसे शानदार फीचर्स दिए जाते हैं।

न्यू अल्ट्रावॉयलेट बाइक की कीमत:

अब बात करें अल्ट्रावॉयलेट की आगामी इलेकिट्रक बाइक की कीमत तो माना जा रहा है कि कई शानदार और आधुनिक फीचर्स से लैस इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3.8 लाख रुपये से ज्यादा रहने की संभावना है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस आगामी बाइक के फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। 24 अप्रैल को लॉन्च के साथ इस बाईक से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ जाएंगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
1kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular