20.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024
HomeबिहारPM Modi in Bihar : नवादा रैली में गरजे पीएम मोदी, बोले-...

PM Modi in Bihar : नवादा रैली में गरजे पीएम मोदी, बोले- जो पहले भारत को आंख दिखाते थे, वे आटे के लिए भटक रहे…

PM Modi in Bihar : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ने बिहार के नवादा में पहली रैली को संबोधित किया। जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

PM Modi in Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में एक चुनावी जनरैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने 30 मिनट के अपने भाषण में इंडी गठबंधन, राम मंदिर, टुकड़े-टुकड़े गैंग, जंगलराज और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर बात की। मोदी की गारंटियां कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन वालों को परेशान कर रही है। विपक्ष के लोग गठबंधन बनाकर भ्रष्टाचारियों को छुड़ाने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी के होते हुए उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।

पीएम मोदी की गारंटी से घबरा गया विपक्ष

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मोदी की गारंटियां कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन वालों को परेशान कर रही है। इंडी गठबंधन के एक बड़े नेता ने कहा कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उसपर रोक लगना चाहिए। ये लोग मोदी की गारंटी से इतना डर गए कि इसको गैर कानूनी बता रहे है। पीएम मोदी ने पूछा कि मैं देश वासियों को मेहनत करने की गारंटी देता हूं, 24 घंटे काम करने की गारंटी देता हूं तो क्या यह गुनाह है। अहंकार में डूबे इंडी गठबंधन वालों को यह समझ में नहीं आएगा। देश की जनता सब देख रही है।

पहले घर से ​बाहर निकले से डरती थी लड़कियां

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी मौज करने के लिए नहीं जन्मा है। मोदी देश की जनता के लिए कड़ी मेहनत करने के ​लिए ही पैदा हुआ है। अब तक बहुत हुआ और बहुत किया। अभी तो यह ट्रेलर है। इतने में हमें रूकना नहीं है और गाड़ी को टॉप गियर में ले जाना है। पीएम मोदी ने कहा कि देश और बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाना है। बिहार के लोगों को लंबे समय तक जंगलराज में जीवन गुजारना पड़ा। एक समय ऐसा था जब बिहार में हर मां अपने बेटियों के घर से बाहर निकलने से डरती थी। शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे। लेकिन आज समय बदल गया है।

‘जो भारत को आंख दिखाते थे, वह आटे के लिए भटक रहे हैं’

नवादा में रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग हिंदुस्तान को आंख दिखाते थे, वो आज आटे-आटे के लिए भटक रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा था कि यही समय है। हमलोग मिलकर काम करें तो भारत विकासित हो सकता है। अपनी गरीबी दूर कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में आधुनिक एक्सप्रेस वे बन रहे। रेलवे का आधुनिकीकरण हो रहा। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
52 %
0kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular