24.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeटेकApple: एप्पल लॉन्च करेगा सस्ते AirPods, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या...

Apple: एप्पल लॉन्च करेगा सस्ते AirPods, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या होगा इनमें खास

Apple: एप्पल इयरबड्स भी काफी महंगे आते हैं। इनको खरीदने के लिए आपको लगभग 20 से 25 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इनकी कीमत ज्यादा होने के कारण अधिकतर लोग एप्पल इयरबड्स की जगह नॉर्मल इयरबड्स का उपयोग करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अब apple दो नए एयरपोड मॉडल को मार्किट में लाने की तैयारी कर रही है |

Apple: एप्पल के प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं लेकिन आजकल ये लोगों के लिए सिंबल स्टेट्स भी बन गए हैं। एप्पल इयरबड्स भी काफी महंगे आते हैं। इनको खरीदने के लिए आपको लगभग 20 से 25 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इनकी कीमत ज्यादा होने के कारण अधिकतर लोग एप्पल इयरबड्स की जगह नॉर्मल इयरबड्स का उपयोग करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अब apple दो नए एयरपोड मॉडल को मार्किट में लाने की तैयारी कर रही हैं |

अनुमान हैं iPhone 16 सीरीज के फ़ोन के साथ इन्हें भी लॉन्च किया जा सकता है| खबर है कि इसी वर्ष सितंबर महीने में एक समारोह के अंतर्गत iPhone 16 सीरीज का लॉन्च हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AirPods को भी इस समारोह के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।

कब तक होगा लॉन्च:

Apple प्रोडक्ट्स की सेल देखने वाले जेफ प्यू ने बताया की ये AirPods इस साल जून के बाद बिक्री के लिए आ सकते हैं| अनुमान है कि इनकी संभावित कीमत 99 यानी लगभग 8 हजार रुपए डॉलर तक हो सकती है| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो और मॉडल भी लॉन्च किए जा सकते हैं। जहाँ स्टैंडर्ड मॉडल थर्ड जनरेशन को replace करेगा| वहीं दूसरा हाई मॉडल एयरपॉड्स प्रो के सामान हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

मिल सकते हैं बहुत से नए फीचर्स:

फाइंड माय लोकेशन ट्रैकिंग के लिए आपको इसमें एक ANC और चार्जिंग केस में स्पीकर है मिल सकता है। दोनों मॉडल्स को यूएसबी पोर्ट से चार्ज किया जा सकेगा| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Apple एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो IOS 18 में दिया जा सकता है, जो कि हियरिंग एड से सम्बंधित होगा| अनुमान है कि एयरपॉड्स मैक्स को भी कंपनी द्वारा इसी साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है| बता दें कि इसमें चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया जा सकता है|

भारत में होगा उत्पादन:

मीडिया रिपोट्स के अनुसार साल 2024 के अंत तक कंपनी भारत में अपने प्रोडक्शन को बड़ा सकती है| संभावना जताई जा रही है कि आने वाले इन नए एयरपॉड्स का अधिकांश उत्पादन भारत में होगा। खबर है कि Apple के 4th जनरेशन के लंच के बाद के इसके 2nd और 3rd जेनरेशनन के मॉडल को बंद किया जा सकता है।

सस्ते Apple इयरबड्स:

संभावना जताई जा रही है कि AirPods को एप्पल की तरफ से बहुत कम प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि अभी तक AirPods की ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है| लेकिन कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इस साल AirPods Lite को लॉन्च किया जा सकता है।

क्या होगी कीमत ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार AirPods Lite को 99 डॉलर यानि भारतीय करेंसी में लगभग 8000 रुपए की कीमत पर बाजार में बिक्री के लिए उतरा जा सकता है| हालांकि इम्पोर्ट ड्यूटी और अन्य टैक्स के साथ भारत में इसका प्राइस 10,000 रुपये तक जा सकता है| भारत में 5000 रुपये की कीमत तक एक अच्छे इयरबड्स मिल जाते हैं। बता दें कि apple के इन बजट फ्रेंडली इयरबड्स में एएनसी जैसे लोकप्रिय फीचर्स नहीं देखे जा सकेंगे। साथ ही वायरलेस चार्जिंग की जगह USB-C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता हैं। यह भी बता दें कि Apple के दूसरे ऐरपोडस की तुलना में यह इयरबड्स अपेक्षाकृत छोटे होंगे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
83 %
1kmh
20 %
Tue
28 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °

Most Popular