UP News: 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पूरे देशभर में जोरो शोरों से चल रही है। बीते महीने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को है। चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस ने सोनौली बॉर्डर से हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों में 2 पाकिस्तानी और 1 कश्मीर आतंकी है, जिनका संबंध हिजबुल मुजाहिद्दीन और आईएसआई से है। जांच एजेंसियां पूछताछ में जुट गई है। दरअसल यूपी एटीएस को पिछले कुछ दिनों से यह सूचना मिल रही थी। ये सभी भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का मंसूबा रखते है।
Table of Contents
हिजबुल के तीन आतंकी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया मोहम्मद अल्ताफ बट हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले चुका है। इस्लामाबाद का रहने वाला सैयद गजनफर और जम्मू कश्मीर का रहने वाला नासिर अली के रुप में हुई है। अल्ताफ बट मुजफ्फराबाद कैंप से असलहो की ट्रेनिंग लेकर हिजबुल के हैंडलर के संपर्क में काम कर रहा था।
यूपी एटीएस को मिली थी गुप्त सूचना
यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की सहायता से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाले हैं। गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की गोरखपुर इकाऊई द्वारा सर्विलांस की गई। पता चला कि पाकिस्तानी व्यक्ति भारत नेपाल सीमा के तटवर्ती गांव शेख फरेन्दा होते हुए गुप्त रास्ते से भारत में प्रवेश करने जा रहे है। तीन अप्रैल को एटीएस ने नेपाल भारत यानी सोनौली बॉर्ड से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में जुटी एजेंसियां
नेपाल के काठमांडू में आईएसआई इसी का हैंडलर नासिर मिला, जिसने अल्ताफ बट के साथ और सैयद गजनफर को फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज तैयार करवाया। पकड़ा गया तीसरा आरोपी नासिर अली आईएसआई एजेंट है। नासिर की मदद से ही ये तीनों भारत घुसेेेे। फिलहाल पुलिस और जांच एजेसियां सभी गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।