HDFC Bank Alert : 31 मार्च के साथ वित्त वर्ष 2023-24 भी खत्म हो गया। एक अप्रैल यानी नए वित्त वर्ष शुरू हो रहा है। अप्रैल की पहली तारीख से कई नियम बदलने जा रहे है। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक के लिए खबर है। इस बैंक ने कहा कि नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन यानी एक अप्रैल को उसकी NEFT सर्विस बंद रहने वाली है। अगर आपका बैंक अकाउंट HDFC Bank में है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। एक अप्रैल को पेसे ट्रांसफर करते समय आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Table of Contents
NEFT ट्रांजैक्शन सर्विस काम नहीं करेगी
वित्त वर्ष खत्म होने के लेकर व्यवस्ता के कारण एचडीएफसी ने एक बयान जारी कर बताया कि कल (1 अप्रैल) को बैंक की बाहरी NEFT ट्रांजैक्शन सर्विस काम नहीं करेगी। इसके लिए आप ट्रांजैक्शन करते समय IMPS, RTGS या UPI का इस्तेमाल कर सकते है।
यहां मिलेगा पूरा सपोर्ट
ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए बैंक ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। बैंक के अनुसार यदि किसी कस्टमर्स को कोई परेशानी आती है, या किसी सहायता की जरूरत पड़ने पर बैंक के कस्टमर सपोर्ट टीम से 18001600/1800 2600 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां पर ग्राहक की किसी भी प्रकार की परेशानी का समामान मिल जाएगा।
एक अप्रैल को खुलेंगे बैंक?
आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार ईयर अकाउंट्स क्लोजिंग के कारण कई राज्यों में अप्रैल की पहली तारीख को बैंक बंद रहेंगे। चंडीगढ़, सिक्किम, मिजोरम, बंगाल, हिमाचल प्रदेश और मेघालय को छोड़कर बाकी अधिकांश राज्यों में बैंकों किसी प्रकार का कोई कामकाज नहीं होगा। ऐसे में कल यानी सोमवार को बैंक जाने से पहले बैंक होलिडेट की लिस्ट देखकर ही घर से निकले। इसके अगले दिन दो अप्रैल से यह सुविधा फिर चालू की जाएगी।