25.1 C
New Delhi
Friday, October 24, 2025
HomeऑटोFlying Car: सुजुकी ने शुरू किया पहली फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन, गुजरात...

Flying Car: सुजुकी ने शुरू किया पहली फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन, गुजरात में होगी टेस्टिंग

Flying Car: सुजुकी ने अपनी इस पहली फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि सुजुकी की इस फ्लाइंग कार की टेस्टिंग भारत में होगी। बताया जा रहा है कि सुजुकी अपनी इस फ्लाइंग कार को स्काईड्राइव के साथ मिलकर तैयार कर रही है। हालांकि इसका प्रोडक्शन जापान के इवाता प्लांट में शुरू हो गया है।

Flying Car: आपने हवा में उड़ने वाली कार यानी फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट तो सुना होगा। अब सुजुकी अपनी पहली फ्लाइंग कार लाने जा रही है। सुजुकी ने अपनी इस पहली फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि सुजुकी की इस फ्लाइंग कार की टेस्टिंग भारत में होगी।

बताया जा रहा है कि सुजुकी अपनी इस फ्लाइंग कार को स्काईड्राइव के साथ मिलकर तैयार कर रही है। हालांकि इसका प्रोडक्शन जापान के इवाता प्लांट में शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जापान के इस प्लांट में एक साल के भीतर 100 से अधिक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग और फ्लाइंग कारों का उत्पादन करने की क्षमता है।

इलेक्ट्रिक होगी सुजुकी की यह फ्लाइंग कार:

बात करें सुजुकी की पहली फ्लाइंग कार की तो यह कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और ऑटोनोमस होगी। बता दें कि सुजुकी ने अपनी इस फ्लाइंग कार को भारत में आयोजित हुए मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पेश किया था। यह भी बता दें कि सुजुकी की यह फ्लाइंग कार एडवांस्ड एयर मोबिलिटी (AAM) पर बेस्ड होगी। बताया जा रहा है कि सुजुकी की यह स्काईड्राइव फ्लाइंग कार एक ड्रोन की तरह होगी जो बिजली से चलेगी।

हेलीकॉप्टर की तरह काम करेगी यह कार:

किसी बड़े ड्रोन की तरह दिखने वाली सुजुकी की इस फ्लाइंग कार में ऑटोपायलट जैसा फीचर भी दिया गया है। इसके साथ ही सुजुकी की यह स्काईड्राइव eVTOL फ्लाइंग कार एक कॉम्पैक्ट 3-सीटर ड्रोन की तरह होगी। यह फ्लाइंग कार एक हेलीकॉप्टर की तरह काम करेगी।

सुजुकी की यह स्काईड्राइव फ्लाइंग कार वर्टिकल भी उड़ सकती है और इसी तरह जमीन पर उतरने में भी सक्षम होगी। ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में इस फ्लाइंग कार का इस्तेमाल कमर्शियल फ्लाइंग ड्रोन या एयर टैक्सी सर्विस के रूप में किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है कि इससे शहरी इलाकों में यातायात के दवाब को कम किया जा सकेगा।

गुजरात में होगी कार की टेस्टिंग:

बता दें कि स्काईड्राइव इंक ने इस फ्लाइंग कार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में पेश किया था। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस eVTOL कार को लेकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के साथ गुजरात में इसकी टेस्टिंग करने के लिए समझौता भी किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुजुकी की स्काईड्राइव फ्लाइंग कार की टेस्टिंग गुजरात में वर्ष 2027 में होगी। बताया जा रहा है कि टेस्टिंग के अलावा स्काईड्राइव गुजरात में व्यवसाय के अवसर भी पैदा करने की प्लानिंग कर रही है।

जापान के पहाड़ी इलाकों में काम कर रहे हैं कार्गो ड्रोन:

बताया जा रहा है कि इसके अलावा जापानी कंपनी स्काईड्राइव ने भारत में तकनीकी सहायता के लिए हैदराबाद की एक भारतीय कंपनी साइएंट के साथ भी समझौता किया है। स्काईड्राइव का दावा है कि जापान के कुछ पहाड़ी इलाकों में उनके कार्गो ड्रोन पहले से ही काम कर रहे हैं। साथ ही कंपनी का कहना है कि उन्होंने एक कॉम्पैक्ट टू-सीटर इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार भी तैयार की थी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
53 %
2.1kmh
0 %
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
32 °
Tue
32 °

Most Popular