21.1 C
New Delhi
Saturday, December 13, 2025
HomeएंटरटेनमेंटAamir Khan: बेइंतहा खजाने की तिजोरी है यह सुपरस्टार

Aamir Khan: बेइंतहा खजाने की तिजोरी है यह सुपरस्टार

Aamir Khan: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके पास है कुबेर का खजाना। इस ख़ास स्टार की सैलरी और संपत्ति जानकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा।

Aamir Khan: यहाँ बात हो रही है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट की। जो अपार संपत्ति के मालिक हैं। एक्टर की नेटवर्थ जानकर आपके होश ज़रूर उड़ जाएँगे। सालों साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का नाम देश के दिग्गज एक्टर्स कि लिस्ट में शुमार है। आमिर किसी भी फ़िल्म को करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट से लेकर उसके डाइरेक्शन के हर एक एंगल का ध्यान रखते हैं यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट का ख़िताब मिला है। अपनी अदाकारी और फिल्मों के चयन की खासियत उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।

तीन दशकों से ज्यादा अपने करियर में आमिर खान ने एक से बढ़कर एक बंपर हिट्स दी है। आमिर खान एक्टिंग के अलावा फिल्म निर्माता के तौर पर भी अलग पहचान रखते हैं। मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। सबसे पहले तो यह बता दें कि आमिर खान ही बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर हैं जिनकी फ़िल्म सौ करोड़ी क्लब में शामिल हुई थी। आपने बिल्कुल सही सुना 2008 में आई आमिर की फ़िल्म ‘गजनी’ ने सौ करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। उसी समय आमिर सौ करोड़ी क्लब के पहले मेंबर बन गए थे। हालाँकि अब ज़्यादातर स्टार्स की फ़िल्में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाती है।

फिल्म ‘गजनी’ ने उस वक्त सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। यह बात जानकार आपको हैरानी होगी कि पहली 100 करोड़ी फ़िल्म का रिकॉर्ड आमिर की ही फ़िल्म ‘थ्री इडियट्स’ थी। यानी की दूसरी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी आमिर खान के नाम ही जाता है।

इस बात से तो सभी रूबरू है कि आमिर खान एक साल में एक ही फ़िल्म करते हैं कभी कभार तो सालों में एक फ़िल्म आती है आमिर की। यही वजह है कि वह फ़िल्म की हर एक बारीकी का ध्यान बख़ूबी रखते हैं। यही नहीं बल्कि आमिर किसी ब्रांड एंडोर्समेंट में भी ज्यादा एक्टिव नहीं दिखते हैं। लेकिन इसके बावजूद एक्टर के पास करोड़ों की संपत्ति है। क्योंकि आमिर अपनी एक ही फिल्म के जरिए मोटी कमाई कर लेते हैं।

आमिर खान फिल्मों के अलावा टीवी शोज और अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए भी मोटी कमाई कर लेते हैं। सूत्रों की मानें तो आमिर खान एक कमर्शियल शूट के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं। एक फिल्म के लिए आमिर 50 करोड़ रुपये की भारी रकम वसूल करते हैं।

आमिर खान की कुल संपत्ति की बात करें तो ये करीब 1800 करोड़ रुपये के आसपास है। आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। आमिर खान के पास लग्जरी और आलीशान घर के अलावा महंगी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन भी है। आमिर के कलेक्शन की गाड़ियों की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज बेन्ज, रॉल्स रॉयस समेत 9 शानदार और लग्जरी गाड़ियां हैं। जिनकी क़ीमत करोड़ों में है। हालाँकि आमिर काफ़ी सिंपल और सोहर लुक में नज़र आते हैं शायद एक्टर ‘सिंपल लिविंग हाई थिंकिंग’ की कहावत को अपनाते हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
52 %
3.1kmh
40 %
Sat
22 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular